रायपुर: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में लेफ्ट और एबीवीपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिसके बाद करीब 18 छात्रों को चोटें आई हैं. वहीं ABVP से जुड़े छात्रों पर लेफ्ट के छात्र संगठनों एसएफआई, आइसा, डीएसएफ से जुड़े छात्रों ने हमला करने का आरोप लगाया है. मामले में राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसे देश के लिए डराने वाली चेतावनी बताया है.
JNU हिंसा पर भूपेश बघेल का ट्वीट "देश के लिए डराने वाली चेतावनी"
JNU में हुई हिंसा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया हैं.
फाइल
मुख्यमंत्री ने ट्वीटर पर लिखा कि ' नकाबपोशों को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भेजकर हिंसा करवाने वालों का चहरा दुनिया के सामने बेनकाब है, वे छिपने की कोशिश न करें| तानाशाही अपना मुखौटा उतार रही है. फासीवाद की लोकतंत्र में कोइ जगह नहीं है. अगर छात्रों के साथ यह सब हो रहा है तो देश के लिए डराने वाली चेतावनी है.'