रायपुर:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के राजभवन जाकर राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम के मद्देनजर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने पर निशाना साधा है. संजय ने कहा कि कांग्रेस के नेता ऐसा करते हुए अपने वैचारिक दिवालियेपन का प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस अपने अंतर्कलह के बोझ में बिखराव के कगार पर पहुंच चुकी है.
संजय ने कहा कि 'जिस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र दम तोड़ चुका है, जिस पार्टी ने अपने शासनकाल में संवैधानिक मूल्यों, संसदीय परंपराओं और लोकतंत्र का गला घोंटने में जरा भी हिचकिचाहट महसूस नहीं की, जो पार्टी संविधान और लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखती, जिसके खाते में देश में सबसे ज्यादा बार राष्ट्रपति शासन लगाने का रिकॉर्ड है, आज उसी कांग्रेस के मुंह से संविधान, संसदीय परंपरा और लोकतंत्र की बातें शोभा नहीं दे रही है.' उन्होंने कहा कि कल तक जिस कांग्रेस को न तो चुनाव आयोग पर विश्वास था, न ईवीएम पर विश्वास था और न ही जनमत पर विश्वास है, एक ही परिवार के आधिपत्य में आंतरिक लोकतंत्र से विहीन वह कांग्रेस आज राजभवन जाकर इस तरह का प्रदर्शन कर और ज्ञापन देकर लोकतंत्र और संविधान की दुहाई दे रही है.