छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केंद्रीय बजट से कृषि मंत्री को उम्मीदें, केंद्र की नीतियों पर उठाए सवाल - ravindra choubey

रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार से कई तीखे सवाल करते हुए पूछा कि केंद्र ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की बात कही थी, लेकिन उस कोई विचार क्यों नहीं किया जा रहा है.

केंद्रीय बजट से प्रदेश कृषि मंत्री को उम्मीद
केंद्रीय बजट से प्रदेश कृषि मंत्री को उम्मीद

By

Published : Jan 30, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 5:51 PM IST

रायपुर: कृषि मंत्री ने रविंद्र चौबे ने कहा कि केंद्रीय बजट से जनता को उम्मीदें हैं. साथ ही कहा कि कृषि विभाग और जल संसाधन विभाग मेरे पास होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार का सपोर्ट हमें मिले. देश की भावनाओं को केंद्र सरकार देखे और बजट रूलर डेवलपमेंट की ओर कदम बढ़ाएं.

केंद्रीय बजट से कृषि मंत्री को उम्मीदें

केंद्र पर दागे सवाल
रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार से कई तीखे सवाल करते हुए पूछा कि केंद्र ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की बात कही थी, लेकिन उस कोई विचार क्यों नहीं किया जा रहा है.

  • MSP का डेढ़ गुना क्यों नहीं किया जा रहा है.
  • केंद्र ने फटिलाइजर की कीमतों को कम करने पर विचार क्यों नहीं किया. इस सेक्टर में कोई अनुदान क्यों नहीं किया जा रहा है.
  • केंद्र ने कृषि सेक्टर को रोजगार गारंटी से जोड़ने की बात कही थी. इस ओर विचार क्यों नहीं किया जा रहा है.
  • केंद्र की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसानों के उपज की सही कीमत दिलाने की बात कही थी, लेकिन जब प्रदेश सरकार 2500 रुपए में धान खरीद रही थी, तो केंद्र सरकार आपत्ति क्यों कर रही है.
  • देश में कृषि अर्थव्याव्स्था को कमजोर करने की साजिश चल रही है.
  • नौजवानों को रोजगार पर केंद्र कोई बात नहीं कर रहा है, रियल स्टेट को कोइ सपोर्ट नहीं दे रहे हैं. इंफ्रा स्ट्रक्चर पर केंद्र की सोच शून्य है.
  • रूलर डेवलपमेंट को लगातार कमजोर किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ केंद्रीय बजट में शून्य
कृषि मंत्री ने कहा कि पिछले बजट में छत्तीसगढ़ शून्य था. पिछले 5 साल से छत्तीसगढ़ को केंद्रीय बजट से कुछ नहीं मिला है. छत्तीसगढ़ से चुनकर सांसद गए हैं फिर भी छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं मिल रहा.

Last Updated : Jan 30, 2020, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details