रायपुरः नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है तो वहीं छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने लोगों में भ्रम फैलाए जाने का आरोप लगाया है.
जरूरत पड़ी तो CAA पर मध्यस्थता करने को हूं तैयार : जैन मुनि लोकेश
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा कि कुछ लोग देश में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं.
राज्यपाल अनुसुइया उइके
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा है कि 'देश में कुछ लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. उपद्रव और हिंसा ठीक नहीं, हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए'.
वहीं जैन मुनि, डॉ लोकेश मुनि ने CAA का समर्थन किया है और उन्होंने कहा कि 'हिंसा और उपद्रव कहीं से भी ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी और उनसे मध्यस्थता करने के लिए कहा गया तो वे तैयार है.
Last Updated : Dec 20, 2019, 7:33 PM IST