रायपुर:छत्तीसगढ़ में जैपनीज इन्सेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान के तहत 10 लाख बच्चों को टीका लगाया जाएगा. जिसके लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को जैपनीज इन्सेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान की ऑनलाइन शुरुआत की. यह अभियान 18 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा. अभियान के अंतर्गत पांच जिलों बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और धमतरी के लगभग 10 लाख बच्चों को टीके लगाए जाएंगे. इस दौरान इन जिलों के एक साल से 15 साल तक के सभी बच्चों को जैपनीज इन्सेफेलाइटिस से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे.
सभी माता-पिता को जागरूक रहने की जरूरत
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने टीकाकरण कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ करते हुए कहा कि इस अभियान से वहां जैपनीज इन्सेफेलाइटिस से होने वाली मौतों को रोका जा सकेगा. पहले भी बस्तर जैसे क्षेत्रों में अभियान चलाकर और बच्चों का टीकाकरण कर इस बीमारी को नियंत्रित किया गया है. इस जानलेवा बीमारी के बारे में सभी लोगों और माता-पिता को जागरूक रहना चाहिए. इससे बचाव ही सबसे बेहतर रास्ता है. सरकार टीकाकरण के जरिए इस बीमारी को बच्चों तक पहुंचने से रोकने की पूरी कोशिश कर रही है.