रायपुर:stabbing in raipur राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. बदमाश शहर में खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं. सोमवार को दो ऐसे मामले आए हैं, जो दिल दहला देने वाले हैं. एक घटना गुढ़ियारी इलाके की है, जहां एक बदमाश ने युवती के चेहरे पर ब्लैड से हमला कर दिया तो वहीं दूसरा मामला टिकरापारा क्षेत्र का है. जहां बदमाशों ने सिविल इंजिनियर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए हैं. इन दोनों घटनाओं से राजधानी सहम सी गई है. फिलहाल गुढ़ियारी पुलिस ने युवती के साथ ब्लेडबाजी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन टिकरापारा के बदमाश अब भी फरार हैं. Raipur crime news
इंजीनियर पर नशेड़ियों ने किया वार:दरअसल टिकारापारा थाना क्षेत्र के रावतपुरा इलाके में सोमवार को नशेड़ियों ने खूब गुंडागर्दी की है. सिविल इंजीनियर युवक प्रियांश मूर्ति को 5 लड़कों के गुट ने पहले जमकर पीटा. फिर उसके ऊपर एक के बाद एक 10 से अधिक बार चाकू से हमला किया. बताया जा रहा है कि नशेड़ी अक्सर मोहल्ले में गाली गलौज करते हैं. प्रियांश ने उन्हें मना किया. इसी बात को लेकर उस पर चाकू से हमला किया. फिलहाल प्रियांश गंभीर हालत में है. डॉक्टर उसके उपचार में जुटे हुए हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि टिकरापारा पुलिस ने मामूली धाराओं में नशेड़ियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है. Miscreants attack girl with knife in Raipur