छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur news शोभायात्रा में चाकू के हमले से घायल युवक की मौत, एक गिरफ्तार

stabbing in procession रायपुर में गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में विवाद हो गया. जिसमें चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया. घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. stabbing in raipur

stabbing in procession
रायपुर में चाकूबाजी

By

Published : Dec 18, 2022, 2:34 PM IST

रायपुर. राजधानी रायपुर में चाकूबाजी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर में बीते तीन दिनों के भीतर तीन जगहों पर सरेआम चाकूबाजी का मामला सामने आया है. बीते दिनों गुरुघासी दास बाबा की जयंती पर शोभायात्रा में नाचने को लेकर हुए विवाद के बाद चाकूबाजी में घालय युवक सुनील कोयले की मौत हो गई है, जबकि तेलीबांधा इलाके में हुई चाकूबाजी में घालय युवक का अपस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने इन दोनों मामले में एक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं.



जमकर हो रही चाकूबाजी:राजधानी रायपुर में जमकर चाकूबाजी हो रही है. आए दिन थानों में चाकूबाजी के मामले में दर्ज हो रहे हैं. तीन दिन पहले टिकरापारा थाना क्षेत्र में शराबियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर फरार हो गए हैं. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने दो दिन बाद आरोपियों को गिरफ्तार की. तेलीबांधा इलाके में मोमोस खाने गए पुरन जयसिंह पर चाकू से हमला हुआ. वहां पैसों को लेकर नानची पटेल, राजा कवारे, मनोज देवांगन व अन्य आए. आरोपियों ने पूरन की जमकर पिटाई की और पेट में चाकू से हमला किया. उसके बाद भाग निकले. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं.


क्या कहते हैं अफसर:शहर में हो रही चाकूबाजी को लेकर रायपुर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि कई मामलों में आरोपी पकड़े गए हैं. गोलबाजार थाना क्षेत्र में जुलूस में नाचने के दौरान विवाद हुआ था. इसमें सुनील कोसले को तेलीबांधा इलाके के साहिल बारले नामक युवक ने चाकू से हमला कर दिया था. सुनील का उपचार चल रहा था. उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने हर्ष को गिरफ्तार कर लिया है. इसी तरह अन्य मामलों में भी गिरफ्तारी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details