रायपुर: राजधानी रायपुर के कोतवाली इलाके में तैनात जवान डायल 112 गाड़ी को लेकर फरार हो गया था. आरोपी ड्राइवर रामकिंकर गावड़े को दुर्ग पुलिस ने पकड़ लिया है. इसकी जानकारी मिलते ही रायपुर एसएसपी अजय यादव ने जवान को निलंबित कर दिया है.
थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बताया कि ड्राइवर गावड़े वाहन के सभी सिस्टम बंद करके फरार हो गया था. जिसके बाद उसे ट्रेस कर दुर्ग पुलिस को सूचना दी गई. दुर्ग पुलिस ने नाकेबंदी कर खुर्सीपर के पास वाहन को रोका और ड्राइवर को पकड़ लिया.