रायपुर: कोरोना वायरस के कराण राजधानी सहित पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन की डेट बढ़ाकर 31 मई तक कर दी गई है. वहीं राजधानी में 15 अगस्त तक धारा 144 भी लागू किया गया है. इन तमाम हालातों का जायजा लेने के लिए पुलिस ने रायपुर शहर में फ्लैग मार्च निकाला.
पुलिस ने फ्लैग मार्च किया छत्तीसगढ़ में शनिवार-रविवार को टोटल लॉकडाउन होता है. आज टोटल लॉकडाउन के दिन शहर की कई जगहों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, जिसमें घर से बेवजह बाहर निकलने वालों पर सीधे कार्रवाई के आदेश दिए गए. फ्लैग मार्च में जिले के एसएसपी सहित पूरा पुलिस अमला मौजूद था. फ्लैग मार्च राजधानी के चौक-चौराहों समेत प्रमुख सड़कों पर निकाला गया.
पुलिस ने फ्लैग मार्च किया पढ़ें :तेलंगाना : घर जाने की आस में रेलवे स्टेशन पर हजारों की तादाद में जमा हुए मजदूर
जांच-पड़ताल में सख्ती
राजधानी में अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, ताकि राजधानी में बेवजह भीड़ से बचा जा सके. घर से बाहर निकलने वालों को पूरी तरह से जांच-पड़ताल के बाद ही आने-जाने दिया जा रहा है.
लॉकडाउन का पालन नहीं
पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन का लोग कड़ाई से पालन नहीं कर रहे हैं. जरूरी सेवाओं के बहाने लोग घरों से मनमाने तरीके से निकल रहे हैं. शहर में अचानक ट्रैफिक बढ़ जाता है, लिहाजा कोरोना वायरस से बचाव के लिए सख्ती बेहद जरूरी है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. इस दौरान अगर किसी ने भी लापरवाही बरती या मनमानी करते हुए दिख रहे हैं, तो फिर उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.