रायपुर:अगवा कारोबारी प्रवीण सोमानी को पुलिस 22 जनवरी की रात राजधानी लेकर आई थी. 8 जनवरी को सिलतरा से अगवा किए गए कारोबारी प्रवीण सोमानी को 14 दिन बाद पुलिस ने सही-सलामत छुड़ाया था. पुलिस ने पहले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब 3 और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. ये तीनों आरोपी गंजाम जिला ओड़िशा से गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं 5 आरोपी अभी भी फरार हैं.
कारोबारी प्रवीण सोमानी अपहरण कांड के 3 और आरोपी गिरफ्तार - raipur updated news
8 जनवरी को सिलतरा से अगवा किए गए कारोबारी प्रवीण सोमानी को 14 दिन बाद पुलिस ने सही-सलामत छुड़ाया था. पुलिस ने पहले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, अब 3 और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
![कारोबारी प्रवीण सोमानी अपहरण कांड के 3 और आरोपी गिरफ्तार praveen somani kidnapping case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5859236-thumbnail-3x2-raipur---copy.jpg)
प्रवीण सोमानी अपहरण कांड के 3 और आरोपी गिरफ्तार
अपहरण कांड के 3 और आरोपी गिरफ्तार
इस तरह कारोबारी सोमानी अपहरण कांड के 5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. रायपुर SSP आरिफ शेख के नेतृत्व में पूरा ऑपरेशन हुआ था. SSP आरिफ शेख खुद पटना गए थे, जिनकी अगुवाई में ऑपरेशन पूरा हुआ था. SSP आरिफ शेख ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेन्स की है.
- 3 आरोपी गंजाम जिला ओडिशा से गिरफ्तार किए गए.
- पहले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए थे.
- 5 आरोपी अभी भी फरार.
- एसएसपी ने बताया कि गैंग को पहचानने में 4 दिन लगे.