छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SSP आरिफ शेख को शिकागो में मिला IACP अवॉर्ड - आमचो बस्तर आमचो पुलिस

SSP आरिफ एच शेख को पुलिसिंग के क्षेत्र में किए गए कार्यो के लिए IACP के अवार्ड से सम्मानित किया गया. 40 वर्ष से कम उम्र में अवार्ड लेने वाले ये पहले भारतीय पुलिस अधिकारी है.

SSP आरिफ एच शेख

By

Published : Oct 28, 2019, 8:55 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 9:41 PM IST

रायपुर : जिले के उप पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस (I.A.C.P.) के प्रतिष्ठित अंडर-40 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. आरिफ एच शेख पहले ऐसे भारतीय पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है.

आरिफ शेख को शिकागो में मिला अवॉर्ड

IACP का हेडक्वार्टर यूनाइटेड स्टेट अमेरिका के अलेक्जेंड्रिया में है. ये अवॉर्ड विश्व के 40 वर्ष से कम आयु के ऐसे पुलिस अधिकारियों को दिया जाता है, जो पुलिसिंग में नए प्रयोगों के जरिए अच्छा काम करने का प्रयास करते हैं.

इन अभियानों के लिए मिला अवॉर्ड

  • बालोद में महिला सशक्तिकरण के लिए चलाए गए 'नवोदय अभियान'
  • बस्तर में चलाए गए 'आमचो बस्तर आमचो पुलिस'
  • बिलासपुर में चलाया गए 'संवेदना और राखी विथ खाकी अभियान'
  • रायपुर में चलाए गए 'मिशन ई-रक्षा और हर हेड हेलमेट अभियान'

आरिफ शेख के इन सभी अभियानों और उनके कार्यों के आंकलन के आधार पर ये अवॉर्ड प्रदान किया गया है.

पढ़ें: जवानों ने कुछ अलग अंदाज में मनाई दिवाली, आदिवासियों के चेहरे पर बिखरी मुस्कान

कार्यक्रम में विश्व के 7 देशों के 40 पुलिस अधिकारियों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख को ये अवॉर्ड IACP के 126वें वार्षिक सम्मेल में IACP के अध्यक्ष पॉल सेल ने शिकागो में दिया.

पहले भी मिल चुके है कई अवॉर्ड

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख को उनकी बेहतर पुलिसिंग के लिए किए गए कार्यों के लिए सिक्युरिटी वॉच इंडिया, फिक्की और IACP का अवॉर्ड दो बार पहले भी मिल चुका है. आरिफ एच शेख के रायपुर में चलाए 'हर हेड हेलमेट अभियान' भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड दर्ज है.

Last Updated : Oct 28, 2019, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details