छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: एसएसपी अजय यादव ने थाना प्रभारियों की ली बैठक, लंबित मामलों को लेकर हुई चर्चा

राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध को रोकने और लंबित मामलों के निपटारे को लेकर चर्चा के लिए शुक्रवार को एसएसपी अजय यादव ने शहर के सभी थाना प्रभारियों की एक बैठक ली है. जल्द से जल्द लंबित मामलों के निपटारे के लिए निर्देश दिए गए हैं.

By

Published : Dec 5, 2020, 3:58 AM IST

SSP Ajay Yadav took meeting
एसएसपी अजय यादव ने थाना प्रभारियों की ली बैठक

रायपुर: राजधानी में पुलिस विभाग के बैठकों का दौर लगातार जारी है. शुक्रवार को रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने शहर के सभी थाना प्रभारियों की एक बैठक ली है. गुरुवार को एसएसपी ने शहर के सभी सीएसपी की बैठक ली थी. शुक्रवार को एसएसपी ने बैठक में कानून व्यवस्था, वीआईपी सुरक्षा और थानों में पेंडिंग मामलों को लेकर विस्तार से चर्चा की है. बैठक में आईजी आनंद छाबड़ा, एसएसपी अजय यादव, एडिशनल एसपी सिटी सहित एडिशनल एसपी ग्रामीण भी शामिल हुए थे.

एसएसपी अजय यादव ने थाना प्रभारियों की ली बैठक

पढ़ें:DGP ने की घोषणा, ATM गिरोह का खुलासा करने वाली बस्तर पुलिस को मिलेगा इंद्रधनुष सम्मान

राजधानी के सिविल लाइन में स्थित सी 4 बिल्डिंग में एसएसपी अजय यादव ने शहर के सभी थाना प्रभारियों की एक बैठक ली. थानों में पेंडिंग मामलों को जल्द निपटाने और वीआईपी सुरक्षा में किस तरह से ड्यूटी लगाई जाए इस पर चर्चा की गई. क्या सावधानी बरती जाए इसके लिए निर्देश दिए गए. सभी जरूरी मुद्दों पर और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई है. सभी थाना प्रभारियों को बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के निर्देश भी एसएसपी ने दिए हैं.

पढ़ें:नक्सलियों के खिलाफ और तेज होगा पुलिस का अभियान, बैठक में बनी विशेष रणनीति

लंबित मामलों के निपटारे को लेकर निर्देश

एसएसपी अजय यादव ने कहा कि जनवरी से लेकर दिसंबर तक के पेंडिंग मामलों को नए साल के पहले ही निपटाने होते हैं, कई मामले थाने में अभी भी पेंडिंग पड़े हुए हैं. कई मामलों में चालान बन चुके हैं, लेकिन कोर्ट में चालान प्रस्तुत नहीं किया जा सका है. कोरोना के कारण पिछले कई महीनों से कोर्ट के कामकाज भी प्रभावित हुए थे. लेकिन फिलहाल कोर्ट के कामकाज नियमित रूप से शुरू हो गए हैं. जल्द ही कोर्ट में चालान प्रस्तुत कर थाने में लंबित मामलों को कम किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details