रायपुर: राजधानी में पुलिस विभाग के बैठकों का दौर लगातार जारी है. शुक्रवार को रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने शहर के सभी थाना प्रभारियों की एक बैठक ली है. गुरुवार को एसएसपी ने शहर के सभी सीएसपी की बैठक ली थी. शुक्रवार को एसएसपी ने बैठक में कानून व्यवस्था, वीआईपी सुरक्षा और थानों में पेंडिंग मामलों को लेकर विस्तार से चर्चा की है. बैठक में आईजी आनंद छाबड़ा, एसएसपी अजय यादव, एडिशनल एसपी सिटी सहित एडिशनल एसपी ग्रामीण भी शामिल हुए थे.
पढ़ें:DGP ने की घोषणा, ATM गिरोह का खुलासा करने वाली बस्तर पुलिस को मिलेगा इंद्रधनुष सम्मान
राजधानी के सिविल लाइन में स्थित सी 4 बिल्डिंग में एसएसपी अजय यादव ने शहर के सभी थाना प्रभारियों की एक बैठक ली. थानों में पेंडिंग मामलों को जल्द निपटाने और वीआईपी सुरक्षा में किस तरह से ड्यूटी लगाई जाए इस पर चर्चा की गई. क्या सावधानी बरती जाए इसके लिए निर्देश दिए गए. सभी जरूरी मुद्दों पर और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई है. सभी थाना प्रभारियों को बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के निर्देश भी एसएसपी ने दिए हैं.