रायपुर: एसएसपी अजय यादव ने दीपावली त्योहार के मद्देनजर प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अपराध पर नियंत्रण के लिए जिले के समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों सराफा व्यापार, मालवीय रोड, एमजी रोड और अन्य प्रमुख बाजारों पर अतिरिक्त बल लगाने निर्देश दिए. साथ ही इलाके में लगातार पेट्रोलिंग करने और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी है.
सएसपी अजय यादव ने शहर को चार अलग-अलग सब डिवीजन में बांट दिया है. इस दौरान सब डिविजन वाइज रैली निकाली गई, जिसमें शहर के अलग-अलग क्षेत्र सराफा बाजार, मालवीय रोड, एमजी रोड, पुरानी बस्ती, पंडरी कपड़ा मार्केट, तेलीबांधा बाजार, कटोरा तालाब बाजार क्षेत्रों पर पुलिस पार्टी ने रैली निकाली.