रायपुर: लॉकडाउन की वजह से धरसीवा में फंसे गरीब परिवारों को सूखा राशन बांटकर एसएसपी आरिफ शेख राहत की पहल की है. 50 घुमंतू परिवार, जो मध्यप्रदेश से हैं और छत्तीसगढ़ में फंसे हुए हैं, SSP ने तत्काल अपनी ओर से इन परिवारों के लिए सूखा राशन की व्यवस्था कराई.
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश से हमेशा की तरह छत्तीसगढ़ में घूम-घूम कर चटाई, झाडू आदि बनाकर अपनी रोजी रोटी चलाने आते हैं. ये परिवार बीते महीने जिस समय छत्तीसगढ़ के उरला क्षेत्र में थे, उस समय कोरोना की वजह से अचानक लॉकडाउन हो गया और यह परिवार यहीं रह गए. लॉकडाउन के कारण उनके पास मौजूद राशन समाप्त हो गया. जिसके बाद उनके ऊपर संकट पैदा हो गया.