छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर SSP ने घुमंतू परिवारों में बांटा राशन - लॉक डाउन में फंसे घुमंतू परिवार

लॉकडाउन के कारण मध्यप्रदेश से आए घुमंतू परिवार छत्तीसगढ़ में फंसे हुए हैं. रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने मानवता का परिचय देते हुए इन परिवारों को सूखा राशन वितरण किया.

raipur SSP distributing food material to migrant families
घुमंतू परिवारों को राशन बांटते रायपुर के एसएसपी

By

Published : Apr 30, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 8:54 PM IST

रायपुर: लॉकडाउन की वजह से धरसीवा में फंसे गरीब परिवारों को सूखा राशन बांटकर एसएसपी आरिफ शेख राहत की पहल की है. 50 घुमंतू परिवार, जो मध्यप्रदेश से हैं और छत्तीसगढ़ में फंसे हुए हैं, SSP ने तत्काल अपनी ओर से इन परिवारों के लिए सूखा राशन की व्यवस्था कराई.

SSP ने घुमंतू परिवार को बांटा राशन

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश से हमेशा की तरह छत्तीसगढ़ में घूम-घूम कर चटाई, झाडू आदि बनाकर अपनी रोजी रोटी चलाने आते हैं. ये परिवार बीते महीने जिस समय छत्तीसगढ़ के उरला क्षेत्र में थे, उस समय कोरोना की वजह से अचानक लॉकडाउन हो गया और यह परिवार यहीं रह गए. लॉकडाउन के कारण उनके पास मौजूद राशन समाप्त हो गया. जिसके बाद उनके ऊपर संकट पैदा हो गया.

SSP ने घुमंतू परिवारों को बांटा राशन

जैसे ही इसकी जानकारी जैसे ही SSP आरिफ शेख तक पहुंची, उन्होंने इन 50 परिवारों को एक-एक महीने के राशन की किट बनाकर वितरण के लिए भेज दिया. उरला पुलिस थाना के टीआई नितिन उपाध्याय, डीएसपी कल्पना वर्मा, डीएसपी कविता ठाकुर ने इन 50 परिवारों के झोपड़ी पर पहुंचकर उन्हें राशन वितरण किया. राशन मिलते ही इन गरीबों के चेहरे खिल उठे.

Last Updated : Apr 30, 2020, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details