रायपुरः स्विस पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन स्विट्जरलैंड में हो रहा है. छत्तीसगढ़ के एक खिलाड़ी ने यहां देश का परचम ऊंचा किया है. छग के भिलाई के रहने वाले श्रीमंत झा ने स्विस पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया है.
श्रीमंत ने इंडिया आर्म फेडेरेशन को दिया जीत का श्रेय इस प्रतियोगिया की शुरुआत बीते 26 सितंबर को हुई थी, जो 2 अक्टूबर तक चलेगी.
पढ़े:नौकरानी की बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में मर्कफेड का डिप्टी मैनेजर गिरफ्तार
झा ने 80 किलो की कैटगरी में ये सिल्वर मेडल जीता है. श्रीमंत ने जर्मनी के मांह हे ट्रान को सेमीफाइनल में हराया है. इस जीत के साथ ही ये श्रीमंत का 15वां अंतरराष्ट्रीय मेडल हासिल किया है.
श्रीमंत ने जीत की श्रेय इंडिया आर्म फेडेरेशन और स्पोंसर जिंदल स्टील पॉवर लिमिटेड को दिया हैं. साथ ही मीडिया को सपोर्ट के लिए आभार प्रकट किया है. उसने अपना मेडल बिहार बाड़ पीड़ितों को समर्पित किया है. वहीं सबसे अपील की है कि बाड़ पाड़ितों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें.