रायपुर : राज्यसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ से कांग्रेस ने मशहूर वकील केटीएस तुलसी को उम्मीदवार बनाया है. तुलसी को टिकट दिए जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि, 'कांग्रेस एक ऐसे व्यक्ति को राज्यसभा भेज रही है, जिन्हें छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ता ही नहीं जानते हैं'.
सुंदरानी का कांग्रेस पर निशाना सुंदरानी ने कहा कि 'मैंने खुद अपने राजनीतिक जीवन में उनका पूरा नाम नहीं सुना है. कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में कोई भी राज्यसभा भेजने लायक नहीं मिला या अभाव था, जो बाहर से लाकर प्रत्याशी बनाना पड़ा है.
'केटीएस तुलसी को छत्तीसगढ़ में कोई नहीं जानता'
बातचीत में उन्होंने ये भी कहा है कि, 'वे खुद केटीएस तुलसी का पूरा नाम नहीं सुने हैं और कांग्रेस उन्हें छत्तीसगढ़ से राज्यसभा भेज रही है, क्या कोई उचित प्रत्याशी नहीं था. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'छत्तीसगढ़ कोटे से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और उनके परिवार के प्रति वफादारी को कहीं न कहीं पुरस्कृत किया गया है'.
बता दें कि प्रदेश की दो राज्यसभा की सीटें खाली हो रही है. जिसमें कांग्रेस के मोतीलाल वोरा और भाजपा के रणविजय सिंह जूदेव का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए कांग्रेस की ओर से फूलोदेवी नेताम और केटीएस तुलसी को उम्मीदवार बनाया गया है.