रायपुर :कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव के पहले की गई 36 घोषणाओं का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. जहां एक ओर कांग्रेस का दावा है कि उन्होंने तीन साल में 36 में से 34 वादे पूरे कर लिये हैं. वहीं विपक्ष लगातार इन दावों को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहा है. कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) ने ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान 36 में से 4 वादे भी पूरे न किए जाने की बात कही थी.
रायपुर जिला भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस को दिया खुला चैलेंज
वहीं अब पूर्व विधायक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी (Srichand Sundrani) ने ईटीवी भारत के सामने एक बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने कांग्रेस को चैलेंज करते हुए कहा है कि यदि कांग्रेस सरकार ने 36 में से पूरे किए 10 वादे भी गिना दिए तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे. वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक के इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान पूर्व विधायक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि आज प्रदेश में चरस, अफीम और गांजा सहित अन्य प्रकार के नशे का कारोबार फल-फूल रहे हैं. कानून व्यवस्था बिगड़ रही है, जो 36 वादे इन्होंने किए थे उसमें से 35 वादे पूरे नहीं किए गए हैं.
कोई भी नेता कर लें डिस्कशन
सुंदरानी ने कहा कि मेरे साथ सीएम सहित कोई भी कांग्रेसी नेता वन-टू-वन करने डिस्कशन पर आमने-सामने बैठें, मैं बहस करने को तैयार हूं. अगर वे 10 वादे गिना देंगे, जिन्हें पूरा किया गया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा या फिर वह राजनीति छोड़ दें.