रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रीलंका लीजेंड ने इंग्लैंड लीजेंड को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है. श्रीलंका लीजेंड ने मात्र 7.3 ओवर में 81 रन बनाए हैं. बता दें कि यह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दसवां मुकाबला था. आज के मैच में श्रीलंका लीजेंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 17 मार्च और 19 मार्च को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल 21 मार्च को खेला जाएगा. सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड ने अपनी जगह पक्की कर ली है.
ऐसा रहा स्कोर बोर्ड
श्रीलंका लीजेंड: 81/4
कौशल्या : 1 रन 4 बॉल
दिलशान : 61 रन 26 बॉल
उपुल तरंगा : 6 रन 4 बॉल
चमारा सिल्वा : 8 रन 8 बॉल
छीनथाका : 0 रन 1 बॉल
रसल अर्नाल्ड : 4* रन 2 बॉल