छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

झीरम घाटी हमले में दिवंगत नेताओं के नाम पर होंगे खेल पुरस्कार : सीएम भूपेश - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

खेल दिवस पर रायपुर में राज्य खेल अलंकरण समारेह का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनके कैबिनेट के तमाम मंत्री भी मौजूद रहे. मौके पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में झीरम हमले में शहीद नेताओं के नाम पर पुरस्कार देने की घोषणा की.

सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Aug 29, 2019, 8:59 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 8:12 AM IST

रायपुर: खेल दिवस के मौके पर पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में खेल अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगले साल से झीरम घाटी में दिवंगत हुए लोगों के नाम से भी खेल पुरस्कार वितरित किए जाएंगे.

झीरम घाटी हमले में मारे गए नेताओं के नाम पर होंगे खेल पुरस्का

छत्तीसगढ़ में खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल विकास प्राधिकरण का निर्माण किया जाएगा. साथ ही खेल एकेडमी की स्थापना की जाएगी, जहां बच्चों के लिए एक ही स्थान पर रहने, पढ़ने और खेलने की व्यवस्था होगी.

सीएम ने कहा कि अलग-अलग खेलों के 55 कोचों की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्टेडियम में आवासीय व्यवस्था भी होगी.

Last Updated : Aug 30, 2019, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details