छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेश के खेल संघों ने सीएम भूपेश के सामने रखा ओलिंपिक संघ अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव - chhattisgarh sports association met bhupesh

रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रविवार को उनके निवास परिसर में प्रदेश के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने मुलाकात की.

खेल संघ के साथ मुलाकात करते सीएम

By

Published : Jun 24, 2019, 7:47 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सदस्य और छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरु चरण सिंह होरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ का अध्यक्ष पद स्वीकार करने का आग्रह किया. साथ ही इस संबंध में प्रस्ताव रखा जिस पर सभी खेल संघों के पदाधिकारियों ने अपनी सहमति प्रकट की.

प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने से जुड़े विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श किया. साथ ही खेल संघों की विभिन्न मांगों के संबंध में उन्हें ज्ञापन भी सौंपा.

सीएम ने विचार करने का दिया आश्वासन

प्रतिनिधि मंडल ने आगामी राष्ट्रीय खेलों के आयोजन और राजधानी में साउथ एशियन अंतरराष्ट्रीय फेंसिंग तलवारबाजी प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों पर भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल के ज्ञापन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया.

मुलाकात के दौरान डॉ ए फरिश्ता, ओलंपियन राजेंद्र प्रसाद सहित गजराज पगारिया, अरुण सिंघानिया, बशीर अहमद खान, आरिफ शेख ,गोपाल खंडेलवाल, सहीराम जाखड़ , मोहम्मद अकरम खान, राजेश जंघेल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details