रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बंगले (Chief Minister Bhupesh Baghel's bungalow) से चंद कदम दूर गुरुवार को एक हादसा हो गया. सिविल लाइन की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (high speed car) डिवाइडर से टकराकर यहां पलट गई थी. घटना के बाद कार चालक अंदर ही फसा रहा, जिसे पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से कांच फोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया. फिलहाल कार चालक को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है. लेकिन, मुख्यमंत्री निवास के पास इस तरह की घटना यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है.
सीएम हाउस के पास पलटी तेज रफ्तार कार, कांच फोड़कर चालक को निकाला बाहर - raipur news
सिविल लाइन की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार सीएम के बंगले से कुछ दूरी पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. घटना के बाद कार चालक अंदर ही फसा रहा, जिसे पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से कांच फोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया.
![सीएम हाउस के पास पलटी तेज रफ्तार कार, कांच फोड़कर चालक को निकाला बाहर Speeding car overturned near CM House](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12954647-thumbnail-3x2-imjpg.jpg)
डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलट गई थी. घटना के बाद कार चालक नन्हे खान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार काफी तेजी के साथ सिविल लाइन की ओर से आ रही थी. इस दौरान ड्राइवर ने कार से संतुलन खो दिया और कार सीधे डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर के बाद कार पलट गई. प्रत्यक्षदर्शी सुमित साहू ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार के पीछे भी दो कार थी, लेकिन उनकी रफ्तार काफी कम थी नहीं तो एक बड़ी घटना हो सकती थी.
एक घंटे तक लगा रहा जाम, बुलानी पड़ी क्रेन
दुर्घटना के बाद करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. मुख्यमंत्री निवास के पास हुई इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन थाने की टीम पहुंची. टीम ने व्यवस्था संभाली, लेकिन बीच रास्ते पर पलटी हुई कार की वजह से यातायात नियंत्रित करने में नाकाम रही. पुलिस को क्रेन का सहारा लेना पड़ा. क्रेन के पहुंचने के बाद कार को सीधा कर उसे किनारे खड़ी किया गया. तब जाकर यातायात सुचारू हो सका.