रायपुर:एक बार फिर भूपेश मंत्रीमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कुछ मंत्रियों के प्रभार बदले जा सकते हैं. साथ ही कुछ मिनिस्टर्स की छुट्टी कर दूसरे विधायकों को उनकी जगह दी जा सकती है. इसके पीछे का कारण इन मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड को बताया जा रहा है. हालांकि मंत्री इस बात से इनकार कर रहे हैं.
कैबिनेट में फेरबदल और कुछ मंत्रियों की छुट्टी किए जाने को लेकर जब नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया से बात की गई, तो उनका कहना था कि ये निर्णय हाईकमान करता है. जो निर्देश ऊपर से आते हैं, उसके मुताबिक पार्टी काम करती है. साथ ही मंत्री डहरिया ने इस बात को भी स्वीकारा है कि पार्टी समय-समय पर संगठन और सरकार के कामकाज की समीक्षा करती है.
'फेरबदल की बात सिर्फ अटकलें'
मंत्रीमंडल में फेरबदल और बदलाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से बात की गई, तो उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया. मरकाम ने कहा कि इस बारे में उन्हें सिर्फ मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है, हकीकत में अभी ऐसी कोई बात नहीं है. उन्होंने इसे सिर्फ अटकल बताया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी पूर्व में ही मंत्रिमंडल में किसी भी तरह के फेरबदल की बात से इंकार कर दिया था.
'जो काम करेंगे उन्हें ही मिलेगा मौका'
बता दें कि प्रदेश में सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ कर दिया था कि जो मंत्री काम करेंगे उन्हें लगातार मौका दिया जाएगा, लेकिन जिन मंत्रियों के कामकाज में कमी होगी उन्हें बदला जा सकता है. इसलिए मंत्री के रिपोर्ट कार्ड बनाए जाने की भी चर्चा सुर्खियों में थी.