छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोन काल में रेल यात्रियों को राहत, दुर्ग से भोपाल के लिए शुरू होगी स्पेशल ट्रेन - बिलासपुर रेलवे

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दुर्ग-भोपाल के मध्य गाड़ी संख्या 02853/02854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया है.

Durg Bhopal Superfast Special train
कोरोन काल में रेल यात्रियों को राहत

By

Published : Sep 30, 2020, 3:18 AM IST

बिलासपुर: दुर्ग से भोपाल अप-डाउन करने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग-भोपाल के मध्य गाड़ी संख्या 02853/ 02854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी. यह गाड़ी विभिन्न श्रेणी के 23 कोचों के साथ आगामी 1 अक्टूबर से चलेगी.

टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 02853 दुर्ग-भोपाल स्पेशल 1 अक्टूबर से प्रतिदिन दुर्ग से 18:20 बजे रवाना होकर 19:00 बजे रायपुर, 20:50 बजे बिलासपुर, 22:55 बजे पेंड्रारोड, 23:38 बजे अनूपपुर, 00:32 बजे शहडोल, 01.40 बजे उमरिया होते हुए अगले दिन भोपाल 10:30 बजे पहुंचेगी.

पढ़ें-कोरबा: उत्तर पुस्तिका पोस्ट करने डाकघर पहुंच रहे छात्र, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

इसी तरह गाड़ी संख्या 02854 भोपाल-दुर्ग स्पेशल भोपाल से 2 अक्टूबर से प्रतिदिन 15:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 00.17 बजे उमरिया, 01.24 बजे शहडोल, 02.15 बजे अनूपपुर, 03.05 बजे पेंड्रारोड़, 5:05 बजे बिलासपुर, रायपुर 7:00 बजे और 7:55 बजे दुर्ग पहुंचेगी. गाड़ी की समयसारणी पहले के जैसी ही रखी गई है. कोरोनकाल में लंबे समय से भोपाल की ओर जाने वाली ट्रेन की मांग की जा रही थी. जिसे देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details