छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यूपी के मजदूरों और निवासियों को लेकर 5 जून को रवाना होगी स्पेशल ट्रेन - रायपुर से यूपी के लिए स्पेशल ट्रेन

उत्तरप्रदेश के मजदूरों और वहां के रहने वाले लोगों को उनके गृह राज्य ले जाने के लिए 5 जून को रायपुर से स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. यह ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन से बस्ती (उत्तरप्रदेश) के लिए रवाना होगी. वहीं उत्तरप्रदेश में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को लेकर वापस लौटेगी.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 2, 2020, 3:42 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 9:23 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को वापस लाया जा रहा है. साथ ही छत्तीसगढ़ में फंसे दूसरे राज्यों के मजदूरों को उनके गृह राज्यों में भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य में फंसे उत्तरप्रदेश के मजदूरों और लोगों को उनके गृह राज्य ले जाने के लिए 5 जून को एक स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन से उत्तरप्रदेश के बस्ती के लिए रवाना होगी. वहीं यह ट्रेन उत्तरप्रदेश में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को लेकर वापस लौटेगी.

उत्तरप्रदेश के लिए चलाए जाने वाली स्पेशल ट्रेन के लिए श्रम विभाग के सचिव और राज्य नोडल अधिकारी सोनमणि वोरा ने रायपुर कलेक्टर को निर्देश दिया है कि राज्य के दूसरे जिलों के कलेक्टरों से समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें.

सभी यात्रियों की होगी मेडिकल जांच

रायपुर कलेक्टर को सभी यात्रियों के मेडिकल जांच सुनिश्चित कराने, यात्रियों के नाम, मोबाइल नंबर, उनके जिले का नाम जैसी जानकारी लेने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ट्रेन की रवानगी के पहले मजदूरों की सूची और ट्रेन परिचालन की सूचना उत्तरप्रदेश शासन को उपलब्ध कराने को कहा है.

पढ़ें: रायपुर: 1 जून से शुरू होने वाली 200 ट्रेनों में से 3 ट्रेनें रायपुर से होकर गुजरी

बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के बाद रेलवे ने 25 मार्च से पूरे देशभर में यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था, लॉकडाउन 4 के दौरान शुरुआती तौर पर नई दिल्ली से 15 जोड़ी ट्रेनें शुरू की गई, जिसके बाद 1 जून से 100 जोड़ी यानि 200 ट्रेनें देशभर में चलाई जा रही हैं.

Last Updated : Jun 2, 2020, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details