रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को वापस लाया जा रहा है. साथ ही छत्तीसगढ़ में फंसे दूसरे राज्यों के मजदूरों को उनके गृह राज्यों में भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य में फंसे उत्तरप्रदेश के मजदूरों और लोगों को उनके गृह राज्य ले जाने के लिए 5 जून को एक स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन से उत्तरप्रदेश के बस्ती के लिए रवाना होगी. वहीं यह ट्रेन उत्तरप्रदेश में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को लेकर वापस लौटेगी.
उत्तरप्रदेश के लिए चलाए जाने वाली स्पेशल ट्रेन के लिए श्रम विभाग के सचिव और राज्य नोडल अधिकारी सोनमणि वोरा ने रायपुर कलेक्टर को निर्देश दिया है कि राज्य के दूसरे जिलों के कलेक्टरों से समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें.
सभी यात्रियों की होगी मेडिकल जांच