रायपुर: बीते 11 मई से नगर निगम बूढ़ातालाब की सफाई में लगा हुआ था. जहां से 2,000 से ज्यादा ट्रक कचरा निकाला गया है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज बूढ़ातालाब पहुंचे और तालाब का जायजा लिया. बूढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट पर रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर से ETV भारत की टीम ने खास बातचीत की.
महापौर एजाज ढेबर से खास बातचीत महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि ETV भारत ने ही सबसे पहले तालाब की बदहाली पर खबर दिखाई थी. तालाब को साफ करने के लिए नगर निगम के साथ-साथ सभी कर्मचारी और आला अधिकारियों ने भी बहुत मेहनत की है. उन्होंने तालाब के आसपास रहने वालों को भी धन्यवाद दिया और कहा कि सभी लोगों ने मिलकर इस तालाब की सफाई की है. उन्होंने कहा कि तालाब की सफाई करना महत्वपूर्ण नहीं है, तालाब को हमेशा साफ रखना महत्वपूर्ण है.
पढ़ें-ऐतिहासिक बूढ़ातालाब बनेगा आकर्षण का केंद्र : सीएम भूपेश बघेल
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि 25 मछुआरों को मछली पालन के लिए तालाब दिया जाएगा, साथ में उनके पास ही तालाब की साफ-सफाई की जिम्मेदारी रहेगी. वे ही बीच-बीच में जलकुंभी को निकालते रहेंगे, तालाब की देखरेख और सुरक्षा के लिए 10 गार्डों की नियुक्ति की जाएगी और सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा. बूढ़ातालाब 25 सालों से अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा था. एजाज ढेबर ने कहा कि रायपुर के मरीन ड्राइव, तेलीबांधा तालाब और कटोरा तालाब से भी अच्छा इसे डेवलप किया जाएगा.
6 और तालाबों की होगी साफ-सफाई
महापौर ने बताया कि शुरुआत में 15 करोड़ रुपए अनुमानित प्रोजेक्ट राशि है. बूढ़ा तालाब में लक्ष्मण झूला भी बनाया जाएगा और सबसे ज्यादा खर्च उसी में है. तालाब के चारों ओर फ्लोटिंग पाथ-वे का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि रायपुर के 6 और तालाबों में भी साफ-सफाई का काम शुरू किया गया है.