रायपुर:कोरोना वायरस पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है. इससे बचाव को लेकर हर देश अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं.छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 38 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बीच राहत की बात ये है कि प्रदेश में अब तक कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. साथ ही प्रदेश में 34 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके है. पूरे प्रदेश में प्रशासन कोरोना से बचाव को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहा है.
इसका साफ परिणाम कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में देखा जा सकता है. सभी जिले और नगर निगम अपने स्तर पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र बीरगांव नगर निगम में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर की गई तैयारियों के विषय में महापौर अंबिका यदु से ETV भारत ने खास बातचीत की है.
देश में जैसे ही लॉकडाउन की घोषणा हुई, वैसे ही बीरगांव निगम लोगों को जागरूक करने में जुट गया था. महापौर ने बताया कि लोगों को कोरोना के खतरे और बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी और मितानिन की बहनें जुट गई थी. निगम की टीम लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सचेत कर रही थी. इस दौरान लोगों ने भी निगम का सहयोग करते हुए अतिआवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलते थे.
मजदूरों के लिए खाने की पूरी व्यवस्था