रायपुर: कैंसर अवेयरनेस डे पर ETV भारत आपको राजधानी की रहने वाली एक ऐसी महिला से मिलाने जा रहा है. जिन्होंने न केवल कैंसर को मात दी, बल्कि आज वे एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. रायपुर की रहने वाली शारदा सिंह को यूट्रस कैंसर (गर्भाशय कैंसर) था. वह बताती हैं कि वे शुरू से ही रूटीन चेकअप करवाती रही हैं. रूटीन चेकअप की वजह से ही उन्हें बहुत पहले ही यह पता चल गया कि उन्हें कैंसर हुआ है. उन्हें किसी डॉक्टर ने रूटीन चेकअप के दौरान ये हिंट किया था कि उन्हें ऐसी कोई समस्या हो सकती है. लेकिन उन्होंने इसे सीरियसली नहीं लिया. जब घर में उन्होंने इस बात को बताया तो घरवालों ने फोर्स किया. उसके बाद जाकर उन्होंने टेस्ट करवाया तो उन्हें कैंसर था.
शारदा बतातीं हैं कि उन्हें बहुत पहले ही प्राथमिक स्टेज में ही ये पता चल गया था कि उन्हें कैंसर है. इसलिए उन्होंने जल्द अपना इलाज कराना शुरू किया. उन्होंने दिल्ली एम्स में अपना ट्रीटमेंट करवाया. वे बतातीं हैं कि जब उन्हें पहले दिन ये पता चला कि उन्हें कैंसर है, तो कहीं न कहीं वह बेहद डर गई थी. वो 2 दिन तक रोती रहीं और घर में ज्यादा किसी से बात नहीं की. लेकिन उनकी फैमिली में पहले भी एक सदस्य को कैंसर हो चुका था. इसलिए वे इतनी ज्यादा नर्वस नहीं हुई. उन्होंने डॉक्टर की सलाह ली और तुरंत अपना इलाज करवाया.
खुद को करें मोटिवेट
शारदा बतातीं हैं कि वे खुद को मोटिवेट करने के लिए अपने दोस्तों से बात करती थीं. इसके अलावा उनके परिवार के जिस सदस्य को पहले कैंसर था, वे उनके एक्सपीरियंस के बारे में भी जानती थी. वे बताती हैं कि वह बहुत शुक्रगुजार हैं अपने दोस्तों की और अपने ग्रुप की. जिन्होंने उनके मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया.