छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: महंगी हुई थाली, टमाटर के बाद मिर्च हुई और तीखी - शास्त्री बाजार में सब्जी रेट

वैसे तो हर साल बारिश के आते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगते हैं, लेकिन इस साल लॉकडाउन ने भी घर की थाली को और महंगा कर दिया है. सब्जियों की आवक कम होने से सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. दिनोंदिन बढ़ते सब्जी के दाम से ग्राहकों के साथ व्यापारी भी परेशान हैं. देखिए इन सब्जियों के बढ़ते रेट को लेकर क्या कहती है रायपुर की जनता...

Vegetables became expensive
महंगी हुई सब्जी

By

Published : Jul 17, 2020, 12:01 PM IST

रायपुर: वैसे तो मानसून के आते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगते हैं, लेकिन इस साल सब्जियों की कीमतों पर मानसून के साथ-साथ लॉकडाउन का भी असर साफ देखने को मिल रहा है. देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ ही सभी राज्यों के बॉर्डर सील हो गए. संक्रमण के डर से अन्य राज्यों से आने वाली सब्जियों की आवक भी कम हो गई है. रायपुर के सबसे बड़े सब्जी बाजार का ऐसा नजारा शायद ही आपने कभी देखा होगा. दुकानें तो खुली हैं, सब्जियां भी पसरी हुई हैं बस ग्राहक कुछ ही नजर आ रहे हैं. शास्त्री मार्केट में जहां एक ओर पैर रखने की जगह नहीं होती थी, वहीं अब सन्नाटा पसरा हुआ है. सब्जियों की आवक कम होने से दाम भी बढ़े हुए हैं. पहले तो सिर्फ टमाटर के रेट ने लोगों की जेब हल्की की थी, अब मिर्च भी तीखी हो गई है.

सब्जीयां हुई महंगी

कोरबा: कबाड़-डीजल चोरी में वर्चस्व की जंग, ननकीराम ने लगाए गंभीर आरोप

राजधानी रायपुर का सबसे बड़ा सब्जी बाजार है शास्त्री बाजार. यहां दूर-दूर से व्यापारी अपनी बिक्री के लिए पहुंचते हैं. लॉकडाउन के बाद मंडी तो पहले की तरह खुल गई, लेकिन कोरोना संक्रमण के डर से लोग सब्जी बाजार आकर लेने की बजाय फेरी वालों से ही लेने लगे हैं. इसकी वजह से बाजार की रौनक गायब हो गई है. बाजार की आधे से ज्यादा दुकानें खाली ही रहती हैं, बची हुई दुकानों में एक से दो ग्राहक ही पहुंचते हैं. बाजार में ज्यादातर थोक दुकानें ही खुली हुई हैं. वहां भी सब्जी महंगी होने की वजह से सन्नाटा पसरा होता है. टमाटर जहां 50 रुपए प्रति किलोग्राम हो जाने से लोग उससे दूरी बना रहे हैं तो सभी के खाने में जायका लगाने वाली मिर्च भी महंगी हो गई है. पहले जहां 10 से 15 रुपए में पाव भर मिर्च मिल जाया करती थी, अब इसके दाम भी 30 से 35 रुपए हो गए हैं.

हरी मिर्च
शास्त्री बाजार

क्या कहते हैं व्यापारी

सब्जियों के बढ़ते दाम पर कारोबारियों का कहना है कि राज्य की सीमा सील होने की वजह से वे कम ही सब्जियां बाहरी राज्यों से मंगवा पाते हैं. कारोबारियों के मुताबिक
कर्नाटक के टमाटर न आने का असर प्रदेश में पहुंच रहे टमाटर की कीमत पर पड़ने लगा है. पिछले दो हफ्तों में गिने-चुने ट्रक टमाटर लेकर रायपुर पहुचे हैं. इसकी वजह से 40 से उछल कर टमाटर के दाम चिल्हर में 50 से 60 रुपए प्रति किलो तक हो गए हैं. इसके साथ ही हरी मिर्च की कीमत भी बढ़ गई है.

सब्जी मंडी

सब्जियों के दाम

  • सेमी- 120 प्रति किलोग्राम
  • फूलगोभी- 60 प्रति किलोग्राम
  • करेला- 60 प्रति किलोग्राम
  • शिमला मिर्च- 80 प्रति किलोग्राम
  • मूनगा- 80 प्रति किलोग्राम
  • अरबी- 40 प्रति किलोग्राम
  • बैंगन- 40 प्रति किलोग्राम
  • पत्ता गोभी-40 प्रति किलोग्राम
  • कुंदरू- 30 रूपए प्रति किलोग्राम
  • बरबट्टी- 30 से 40 प्रति किलोग्राम
  • टमाटर- 50 से 60 रुपए प्रति किलोग्राम, 1200 रुपए कैरेट
  • मिर्ची- 30 से 35 पाव

बारिश में महंगी हुई सब्जियां

ग्राहकों की मानें तो उन्हें बाकी दिनों के मुकाबले बारिश के मौसम में अक्सर सब्जियां महंगी मिलती हैं. इस साल लॉकडाउन की वजह से सब्जियों का भाव और चढ़ा हुआ है. बगैर टमाटर और मिर्च के सब्जी पूरी नहीं होती है और अब इनके भी दाम बढ़ गए हैं, तो जेब पर इसका असर पड़ रहा है. हर दिन बढ़ती रही महंगाई से आम आदमी परेशान होने लगा है. अब तो बस लोग इस महंगाई से जल्द राहत चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details