रायपुर: जैसे-जैसे वैश्विक महामारी कोविड-19 (कोरोना वायरस) के मरीज और मृतकों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे लोगों में डर बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ में भी 31 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. विधानसभा सत्र की कार्यवाही को 17 से 25 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही राजधानी रायपुर के जिम सेंटर, स्वीमिंग पूल और लाइब्रेरी भी 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. आंगनबाड़ियों में भी छट्टियों का एलान कर दिया गया है.
राजनांदगांव में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी है. वहीं 10 नए आइसोलेशन वार्ड तैयार किए हैं इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी अलर्ट जारी करते हुए आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.
सरगुजा में सामने आए 2 मरीज
सरगुजा में भी 2 दिन के भीतर तीन संदिग्ध मरीज सामने आए हैं जिसके बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी तीनों संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. दुर्ग जिले में कोरोना वायरस के 9 संदिग्ध व्यक्ति मिले थे. जिनमें से सभी के सैंपल की जांच रिर्पोट निगेटिव आई है.