रायपुरःठंड के दिनों में मौसम तो सुहाना हो जाता है, लेकिन इसके साथ ही ठंड हमारी त्वचा को फीकी और बेजान बना देती है. सर्दियों में त्वचा को चाहिए एक्स्ट्रा ख्याल, जिससे आपकी स्किन रहे हेल्दी और खूबसूरत. इसके लिए आप घर पर ही ये टिप्स आजमा सकती हैं.
सर्दियों में करें Skin का Care, यहां पढ़ें जरूरी टिप्स - स्किन को ज्यादा से ज्यादा कवर करके रखे
सर्दियों में रूखी, बेजान स्किन और ऑइली स्किन के खास ख्याल के लिए अपनाएं विंटर रूटीन.
![सर्दियों में करें Skin का Care, यहां पढ़ें जरूरी टिप्स skin care routine](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5388637-thumbnail-3x2-winter.jpg)
स्किन का खास ख्याल
ऐसे रखें ख्याल
- रूखी और बेजान स्किन के लिए दिन में 3-4 बार फेसवॉस कर विटामिन-ई की मॉइस्टराइजर लगाएं.
- ड्राई स्किन वाले सर्दियों में स्क्रब न करें और गर्म पानी का भी इस्तेमाल न करें.
- ठंड में यूवी रे स्किन को ज्यादा प्रभावित करती है, इसलिए धूम में जाने से पहले सनस्क्रीन लगाना ना भूले.
- स्किन को सोफ्ट और ग्लो बनाए रखने के लिए नहाने से पहले नारियल के तेल से मालिश करें.
- सर्दियों में पानी की कमी से त्वचा रूखी हो जाती है. इसके लिए मौसमी फल, सब्जियां और भरपूर पानी का सेवन करें.
- ठंड में स्किन को ज्यादा से ज्यादा कवर करके रखे. और मोइस्टराइस रखने के लिए अच्छे क्वालिटी की पैट्रोलियम जेली, बॉडी बटर लगाएं.
- ऑइली स्किन वाले कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करने से बचे. बाजार के स्क्रब की जगह होम मेड स्क्रब लगाएं.
- स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए रात में सोने से पहले गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर और चेहरे को मसाज करें. सुबह उठकर गुनगुने पानी से धो ले.
- सर्दियों में बादाम के तेल का इस्तेमाल करें और साबून के इस्तेमाल से बचे.
- ठंड में अपने मेकअप प्रोडक्ट्स में बदलाव करें. पाउडर मेकअप के बदले ऑइली मेकअप करें.
- ऑइली स्किन वाले सर्दियों में टोनर का इस्तेमाल करें. टोनर पोर्स को बंद करने में मदद करता है और पीएच स्तर को बनाए रखता है.