छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गांधी@150: छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र, विशेष परिधान में नजर आये मंत्री और विधायक - Special session of chhattisgarh assembly

cm bhupesh baghel

By

Published : Oct 2, 2019, 10:55 AM IST

Updated : Oct 3, 2019, 8:19 AM IST

11:42 October 02

पीडी खेरा के नाम पर अवार्ड की घोषणा

छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र

आदिवासी समाज के लिए काम करने वाले पीडी खेरा ने नाम पर समाजिक उत्थान के लिए काम कर लोगों को अवार्ड दिया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विशेष सत्र के दौरान ये एलान किया है. इसके अलावा नवा रायपुर में बापू की याद में गांधी भवन का निर्माण कराया जाएगा.

11:34 October 02

गांधी जी के व्यक्तिव पर लगाई गई प्रदर्शिनी

छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र

विधानसभा के विशेष सत्र में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महात्मा गांधी के विचारों के रख रहे हैं. सत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व पर चर्चा हो रही है. इससे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर विधानसभा परिसर में गांधी जी के व्यक्तिव और कृतित्व पर लगाई गई प्रदर्शिनी का राज्यपाल अनुसुईया उईके ने शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उपस्थित रहे.

11:04 October 02

छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया विशेष तौर पर उपस्थित रहे. गांधी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में दो दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया है. आज छत्तीसगढ़ शासन  द्वारा 5 योजनाओं का शुभारंभ भी किया जा रहा है. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री सुपोषण योजना है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र

  • सत्र में कुल दो बैठकें होंगी
  • सत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व पर होगी चर्चा
  • गांधी जी पर चर्चा के साथ एकल नाटक और भजन की प्रस्तुति होगी 
  • पद्मश्री डॉ. भारती बंधु भजनों की प्रस्तुति देंगी
  • सेंट्रल हॉल के लॉन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है
  • आज 11 बजे से 1.30 बजे तक सत्र की कार्यवाही में महात्मा गांधी के व्यक्तित्व पर चर्चा होगी
  • शाम 6 बजे से विधानसभा परिसर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रेक्षागृह में टीकम जोशी द्वारा एकल नाटक की प्रस्तुति होगी

10:43 October 02

छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र आज

रायपुरः राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जंयती के अवसर पर बुधवार 2 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से विधानसभा का विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा. इस सत्र को लेकर मुख्यमंत्री निवास में मंगलवार को विधायक दल की बैठक सम्पन्न हुई. इसमें प्रदेश के मंत्रिमंडल के साथ अन्य विधायकों ने भाग लिया, जिसमें विशेष सत्र को लेकर चर्चा की गई.

जयंती पर बापू के विचारों को प्रदेशभर में पहुंचाने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसे लेकर प्रदेश के मुखिया सहित मंत्रिमंडल खास तैयारी में जुटा है.

गांधीजी के विचार को पहुंचाने के लिए पद यात्रा
विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने बताया कि बैठक में सभी विधानसभा में बेहतर काम करने का निर्णय लिया गया है. 

Last Updated : Oct 3, 2019, 8:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details