रायपुर : NIT रायपुर के जियोलॉजी विभाग की ओर से 'एप्लीकेशन ऑफ रिमोट सेंसिंग, जी.आई.एस एंड इलेक्ट्रिकल रेसिस्टिविटी टेक्निक्स इन ग्राउंड वाटर इन्वेस्टीगेशन' विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में आए बदलाव यानी आधुनिक तकनीकों से छात्रों को परिचित करना था. साथ ही कार्यक्रम के जरिए छात्रों को रिसर्च के लिए प्रेरित करना था. यह कार्यक्रम 31 जनवरी तक चलेगा.
डॉ डीसी झरिया ने सभी छात्रों को बताया कि, 'पानी इस धरती के लिए बहुमूल्य है. जल के बिना जिंदगी संभव नहीं है. कृषि क्षेत्र में सिंचाई के लिए भू-जल ही सबसे बेहतर स्रोत है'. उन्होंने कहा कि, 'लेक्चर सेशन में सभी छात्रों को कृषि और उससे जुड़ी चीजों के बारे में जानकारी दी गई'.