छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों के खिलाफ और तेज होगा पुलिस का अभियान, बैठक में बनी विशेष रणनीति - नक्सलियों के खात्मे

छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी और नक्सल ऑपरेशन डीजी अशोक जुनेजा के नेतृत्व में नक्सल मामले में बैठक आयोजित की गई. बैठक में नक्सलियों से निपटने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई. साथ ही कांकेर में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ पर भी चर्चा की गई.

special-meeting-held-in-naxalite-case-at-old-police-headquarters-of-raipur
नक्सल ऑपरेशन डीजी अशोक जुनेजा

By

Published : Nov 23, 2020, 5:53 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के पुराने पुलिस मुख्यालय में सोमवार को नक्सल मामले को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी और नक्सल ऑपरेशन डीजी अशोक जुनेजा समेत नक्सल मामलों से जुड़े अन्य अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक में आने वाले समय में नक्सलियों से कैसे निपटा जाए. इस पर भी विशेष रणनीति बनाई गई. नक्सल मामलों को लेकर हुई इस बैठक में गिने-चुने अधिकारी ही मौजूद थे. वहीं कांकेर में हुई नक्सली मुठभेड़ पर भी चर्चा की गई.

मीडिया से चर्चा करते हुए नक्सल ऑपरेशन के डीजी अशोक जुनेजा

नक्सल डीजी अशोक जुनेजा ने बताया कि सोमवार को कांकेर में हुई नक्सली मुठभेड़ में एसएसबी की टीम को बड़ी सफलता मिली है. इस एंटी नक्सल ऑपरेशन में तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया गया गया है. साथ ही घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं. नक्सल ऑपरेशन डीजी ने बताया कि बरामद किए गए हथियार नक्सलियों के पास बीएसएफ या फिर सीआरपीएफ से लूटे गए थे. इस बात की भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि एंबुश लगाकर नक्सलियों ने हमला किया था. एसएसबी की टीम ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. साथ ही तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया.

मीडिया से चर्चा करते हुए नक्सल ऑपरेशन के डीजी अशोक जुनेजा

कांकेर: मुठभेड़ में एक महिला समेत तीन नक्सली ढेर, SSB का एक जवान घायल

छत्तीसगढ़ को पांच अतिरिक्त बटालियन की स्वीकृति
इस बैठक में नक्सल विरोधी अभियान को किस तरह से गति प्रदान की जाए, जिससे नक्सलियों से निपटा जाए. इस बात को लेकर भी इस बैठक में विशेष रणनीति बनाई गई. छत्तीसगढ़ को पांच अतिरिक्त बटालियन की स्वीकृति भी मिली है. ऐसे में इन सुरक्षाबलों को कहां और किस जगह पर तैनात किया जाए. इस पर भी विचार किया गया, जिससे नक्सलियों से निपटने में आसानी हो. इससे छत्तीसगढ़ में विकास भी होगा.

लोन वर्राटू अभियान: 3 लाख के इनामी समेत 5 नक्सलियों ने छोड़ा लाल आतंक का रास्ता

रावघाट रेल लाइन के पास हुई मुठभेड़
बस्तर में नक्सली गतिविधियों की सक्रियता पर नक्सल डीजी अशोक जुनेजा ने बताया कि एंटी नक्सल ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है. नक्सलियों से मुकाबला किया जा रहा है. इस तरह के अभियान को पुलिस आगे भी जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि नक्सली हमेशा विकास विरोधी रहे हैं. रावघाट रेल लाइन के निर्माण कार्य में सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया है.

एसएसबी का हेड कांस्टेबल हुआ घायल

नक्सल डीजी अशोक जुनेजा ने बताया कि एसएसबी के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ लगभग 2 घंटे तक चली. इस मुठभेड़ में 3 इनामी नक्सली मारे गए. घटनास्थल से 3 हथियार भी बरामद किए गए हैं. बरामद किया गया हथियार इजराइल में बना है. वहीं मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है. इस घटना में एक एसएसबी का हेड कांस्टेबल भी घायल हुआ है, जिसके पैर में गोली लगी है. उसका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details