रायपुर: कोरोना संक्रमण में जब सभी लोग घर में रहकर खुद को इस बीमारी से सुरक्षित करने में जुटे थे, उस वक्त रायपुर की महिला थाना प्रभारी मंजूलता राठौर ने घर और फील्ड पर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में अहम भूमिका निभाई. हर कदम पर महिलाओं को बिना डरे आगे आने की अपील भी की, ताकि महिला अपराध को रोका जा सके.
सवाल : लॉकडाउन में कैसे काम किया?
जवाब : जो जिम्मेदारी दी गई, उसे बखूबी निभाया. गली-मोहल्लों में जाकर लोगों को समझाया. पेट्रोलिंग के वक्त लोगों को घरों में रहने की समझाइश भी दी, ज्यादा समय फील्ड पर ही बिताया.
सवाल : कोरोना से खुद को कैसे सुरक्षित रखा ?
जवाब : कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए सतर्क रहकर ड्यूटी किया. मास्क, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी ख्याल रखा.
सवाल : पुलिस की नौकरी क्यों चुनी ?
जवाब : MSc की पढ़ाई केमिस्ट्री के सब्जेक्ट से पूरी की. इसके बाद बीएड और लॉ किया. इसी दौरान पुलिस की नौकरी के लिए एग्जाम दिया और सिलेक्शन भी हुआ. पुलिस की नौकरी के बारे में सोचा नहीं था. जब काम शुरू किया तो फील्ड में रहते हुए इस बात का ध्यान रखा कि अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छे से कर सकूं.