छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

होली को लेकर शांति समिति की बैठक, दिए गए दिशा-निर्देश

10 मार्च को होने वाले होली त्योहार को क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मनाने और भाई चारे की भावना बनाए रखने के लिए माना थाना क्षेत्र के प्रभारी लेखधर दीवान ने बैठक लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए.

By

Published : Mar 6, 2020, 10:30 AM IST

Updated : Mar 6, 2020, 3:32 PM IST

Peace committee meeting
शांति समिति की बैठक

रायपुर:आरंग में थाना प्रभारी लेखधर दीवान द्वारा होली त्योहार को देखते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द सुनिश्चित करने और शांतिपूर्वक त्योहार मनाने के लिये शांति समिति की बैठक रखी गई थी. समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.

शांति समिति की बैठक

थाना प्रभारी ने होली को लेकर नगरवासियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए.

  • सभी होलिका दहन वाले स्थानों पर किसी प्रकार की अशांति न हो इसका विशेष ध्यान रखें.
  • रात में होलिका दहन तक सभी स्थानों पर विशेष कर अशांत क्षेत्रों में पुलिस गश्त किया जाए. साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को रंग गुलाल लगाये जाने पर तनाव न बनाएं.
  • इस अवसर पर भांग, शराब पीकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर सतत निगरानी रखी जाएगी और उन पर समुचित कार्रवाई की जाएगी.
  • अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों पर रंग गुलाल न फेंका जाए. होली पर्व को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए लाउड स्पीकर से जनता को अफवाहों के प्रति सचेत किया जाए.
  • साथ ही दुकानों पर शरीर के लिये हानिकारक रासायनिक रंग या अन्य द्रव्यों की बिक्री न हो यह सुनिश्चित करें.
  • इस अवसर पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर यात्रियों को कोई असुविधा न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए.
  • होली पर्व पर मुखौटे के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाए.
  • साथ ही पर्यावरण सरंक्षण के लिए सामाजिक संगठनों द्वारा हरे पेड़ पौधे काटे जाने का विरोध किया जाता है. यह सुनिश्चित किया जाए कि थाना क्षेत्र में होली दहन के लिए हरे पेड़ पौधे न काटे जाए.
  • लगातार निगाह रखते हुए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें.
  • शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले रंग, कीचड़ आदि का प्रयोग प्रतिबंधित करें.
  • परीक्षाएं प्रारंभ होने वाली है, ऐसी स्थिति में ध्वनि विस्तारक यंत्रों, ढोल धमाकों आदि के साथ जुलूस, रैली पर पूर्ण प्रतिबंध रखा जाए.
  • रात में होलिका दहन के समय भी ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न हो इसका ध्यान रखा जाए.
  • अति आवश्यक सेवाएं जैसे -अस्पताल, दवाई, दूध, सब्जी आदि बनी रहे. इसके लिये स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
  • दो पहिया वाहनों में ओवर लोडिंग एवं हथियार लेकर चलने पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाए.
  • चायनीज खिलौने ( पिचकारी ) जिससे शारीरिक चोट पहंचने की संभावना रहती है की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए.

पढ़े:यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद, दिए ये निर्देश

इस सब विषयों को लेकर बैठक में विशेष चर्चा हुई. वहीं लोगों से अपील किया कि होली में भाई चारे की भावना बनाए रखे. बैठक में माना सीएसपी अजय शर्मा, आरंग एसडीएम विनायक शर्मा, नगरपालिका सीएमओ सौरव शर्मा ,नगरपालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर,कृष्ण कुमार चंद्राकार सहित नगर पालिका के पार्षद सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

Last Updated : Mar 6, 2020, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details