रायपुर:प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा. इस विशेष ग्रामसभा में महिला पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, अवसर की समानता, सुरक्षा और उत्तराधिकार विषय पर चर्चा की जाएगी. पंचायत संचालनालय की ओर से परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन - raipur latest news
महिला दिवस पर 8 मार्च को ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा. ग्रामसभा में महिला पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, सुरक्षा पर चर्चा होगी.
![अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन Special Gram Sabha organized on the occasion of International Women's Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6320127-thumbnail-3x2-img.jpg)
पंचायत संचालनालय ने परिपत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं में 50 प्रतिशत से अधिक महिलाएं निर्वाचित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं. यह राज्य में महिला सशक्तिकरण की अनुकरणीय पहल है. संचालनालय ने महिला सशक्तिकरण और जागरूकता के लिए विशेष ग्रामसभा में महिला स्वसहायता समूहों, स्वच्छता दूतों, महिला जागृति समितियों, महिला मंडलों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, ए.एन.एम. और कम्युनिटी रिसोर्स व्यक्ति (Community Resource Persons) को शामिल करने को कहा है.