रायपुर: छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का चुनाव अब अंतिम दौर में है. फिलहाल चुनाव की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. संघ में विभिन्न पदों के लिए चुनाव होने हैं. ऐसे में उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल कर दिए हैं. नामांकन के बाद चुनाव की स्थिति थोड़ी साफ हुई है. नामांकन पर नजर डाली जाए तो, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए 2 आवेदन आए हैं, सचिव के लिए 6 पदों के लिए 11 आवेदन आए हैं. इसी तरह अन्य पदों के लिए भी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.
चुनाव की प्रक्रिया
- प्रक्रिया के तहत 19 जुलाई तक नांमाकन वापस लिए जा सकते हैं.
- 20 जुलाई को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी.
- 25 जुलाई को ओलंपिक संघ का चुनाव होगा.
अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए एक-एक नामांकन भरा गया है. इससे बतौर अध्यक्ष ओलंपिक संघ की कमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों में होना तय माना जा रहा है. साथ ही गुरुचरण सिंह होरा का महासचिव बनाना भी तय हैं. ETV भारत ने संभावित महासचिव गुरुचरण सिंह होरा से ओलंपिक संघ चुनाव को लेकर खास बातचीत की है.
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव पद के उम्मीदवार गुरुचरण सिंह होरा का कहना है कि इस बार ओलंपिक संघ का चुनाव नियम के तहत कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ओलंपिक संघ अध्यक्ष बनने के लिए निवेदन किया गया था. जिसके बाद उन्होंने सहमति दे दी है. लेकिन इसके अलावा बाकी के पदों पर उनका किसी भी तरह का दखल नहीं है. उन पदों के लिए नियमानुसार प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
नियम से हर पद के लिए चुनाव प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का चुनाव इस बार नियमों को ध्यान में रख कर कराए जा रहे हैं. चुनाव 25 जुलाई को होना है इसके पहले नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है. संघ में अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष के लिए एक-एक पद हैं. उपाध्यक्ष के 10, संयुक्त सचिव के 6 पदों के साथ 12 पद कार्यकारिणी सदस्यों के हैं. पहली बार इन सभी पदों के लिए नामांकन भरे गए हैं. अब तक ऐसा होता रहा है कि एक अध्यक्ष के चयन के बाद बाकी पदों पर अध्यक्ष ही नियुक्ति करते थे. लेकिन इस बार सभी पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया हो रही है. गुरुचरण सिंह ने कहा कि इस बार ओलंपिक संघ चुनाव के लिए बस्तर से लेकर सरगुजा और कोरिया तक के खेल संघों के सदस्यों ने नामांकन दाखिल किए हैं. यही वजह है कि खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है.
पढ़ें: क्वॉरेंटाइन सेंटर में बरती जा रही लापरवाही, स्वास्थ्य अधिकारी ने दिए ये निर्देश