छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

संकट में सरोवर: कहीं मिट न जाए कलचुरी काल का गौरवशाली इतिहास - बूढ़ा तालाब का इतिहास

रायपुर का बूढ़ा तालाब शहर के बड़े होने का साक्षी है. विकास का साक्षी है और बदलाव का साक्षी है. इसने कलचुरी का गौरवशाली इतिहास देखा है तो छत्तीसगढ़ का जन्म और रायपुर को राजधानी बनते भी. उपेक्षा की वजह से ये तालाब अपने हाल पर रो रहा है.

बूढ़ा तालाब का इतिहास
बूढ़ा तालाब का इतिहास

By

Published : Dec 3, 2019, 12:29 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:36 PM IST

रायपुर: राजधानी का ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब कई गौरवशाली पलों का गवाह रहा है. बूढ़ा तालाब ने रायपुर को बनते, बढ़ते और तेजी से बदलते हुए देखा. लेकिन वक्त के थपेड़ों और अपनों की अनदेखी ने इस ऐतिहासिक धरोहर के अस्तित्व को संकट में डाल दिया है. ये अनदेखी तालाब के हाल से साफ नजर आती है. ETV भारत की टीम ने 'संकट में सरोवर' मुहिम के तहत बूढ़ा तालाब के हालात की पड़ताल की.

बूढ़ातालाब का इतिहास

कभी बूढ़ा तालाब पर बालक नरेंद्र (स्वामी विवेकानंद) ने डुबकी लगाई थी. ये तालाब कलचुरी राजवंश की शान रहा. आज ये सरोवर गंदे पानी, कचरे और दुर्गंध से बदहाल है. इसकी बदहाली को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन अपनी धरोहर को संरक्षित रखने के लिए कितना सजग है.

ये है इतिहास
इतिहासकार रमेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि कलचुरी राजाओं के समय इसका निर्माण हुआ था. पांडुलिपियों में मिलता है कि बूढ़ा तालाब में एक राजघाट भी हुआ करता था, वहीं वहां शिलालेख लिखा हुआ था, जिसमें साल 1402 का उल्लेख मिलता है.

बूढ़ा तालाब और महाराजगंज तालाब के बीच में कलचुरी राजाओं का किला हुआ करता था, ऐसा माना जाता है कि राजघाट के रूप में इसे राजपरिवार के लोग इस्तेमाल करते रहे होंगे. 18वीं शताब्दी में जब अंग्रेज यात्री रायपुर आए थे, तो उन्होंने भी इस तालाब की खूबसूरती का वर्णन किया है.

बूढ़ातालाब से विवेकानंद सरोवर नाम रखा गया
इतिहासकार रमेंद्र नाथ मिश्र ने बताया स्वामी विवेकानंद सन् 1870 से 1879 तक रायपुर के बूढ़ापारा डे-भवन में ठहरे थे. वो भी इस तालाब का इस्तेमाल किया करते थे, बाद में बूढ़ा तालाब का नाम विवेकानंद सरोवर के नाम से रखा गया और तालाब के बीच में ही स्वामी विवेकानंद की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई. इतिहासकार रमेंद्र नाथ मिश्र ने बूढ़ा तालाब को अहमदाबाद की कंकरिया झील का छोटा भाई कहा है.

पढ़े:संकट में छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक सरोवर, ETV भारत की खास मुहिम

इतिहासकार रमेन्द्र नाथ मिश्र ने बूढ़ा तालाब की बदहाली पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि अब तक बूढ़ा तालाब के विकास के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए लेकिन उसका 10% काम भी नहीं हो पाया. वहीं 'सरोवर हमारी धरोहर' नाम से एक योजना एकीकृत मध्य प्रदेश के दौरान सरकार को भेजी गई थी, जिसके बाद वहां से आई राशि को निगम ने दूसरे मदोंं में खर्च कर दिया.

तात्कालिक भाजपा सरकार के समय बूढ़ा तालाब को प्राइवेट कंपनी के हाथों सौंप दिया गया. कंपनी की जिम्मेदारी थी कि तालाब की देखरेख और सौंदर्यीकरण का काम करे, लेकिन कंपनी इसे लीज पर लेकर भूल गई. साफ-सफाई तो दूर की बात, प्रशासन की अनदेखी के चलते प्राइवेट कंपनी कोई भी काम बेहतर नहीं कर रही है.

सदियों पुराने इस तालाब ने रायपुर के परिवर्तन के हर रंग देखे हैं लेकिन अपने परिवर्तन की आस इस तालाब की अधूरी ही रह गई है. अगर शासन प्रशासन सोया है तो क्या इस धरोहर को बचाने आम लोग आगे नहीं आ सकते? ETV भारत लोगों से अपील करता है कि अपने गौरवशाली धरोहर को बचाने लोग आगे आएं, जिससे हमारे 'पुरखे' हमें आसरा देने को रहें.

Last Updated : Dec 3, 2019, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details