रायपुर:छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (Chhattisgarh State Foundation Day) के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को राज्य अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बिलासपुर की रहने वाली रोहिणी साहू (Rohini Sahu) को खेल के क्षेत्र में गुंडाधुर सम्मान से सम्मानित किया गया. रोहिणी ने हरियाणा में हुए नेशनल पैरा ओलंपिक (National Para Olympics) में व्हीलचेयर से तलवार बाजी करते हुए एक दिन में ही 6 पदक जीत कर इतिहास रचा था. इस प्रतियोगिता में रोहिणी को 1 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक और 4 कांस्य पदक मिला था. ETV भारत (ETV BHARAT) ने तलवारबाज रोहिणी साहू (Rohini Sahu) से खास बातचीत की.
सवाल: आपको गुंडाधुर राज्य अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया है, कैसा महसूस कर रही हैं ?
जवाब:मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं, इतनी खुशी हो रही है कि मेरे पास कहने के लिए कुछ शब्द नहीं है.
सवाल:आप किस तरह का खेल खेलती है?
जवाब: मार्च 2021 में पैरा ओलंपिक गेम के दौरान तलवारबाजी स्पर्धा में भाग लिया था. उसमें मुझे 6 मेडल 1 दिन में मिले थे. इसी बेस पर मुझे यह अवार्ड मिला है.
सवाल:आप स्पोर्टस में कैसे आई?
जवाब: शुरुआत से ही मुझे स्पोर्टस में रुचि थी, लेकिन मुझे कोई प्लेटफार्म नहीं मिला पा रहा था. रायपुर में पैरा ओलंपिक गेम चल रहा था जहां मैं स्विमिंग कंपटीशन देखने के लिए पहुंची थी, उसी दौरान मेरी मुलाकात डीआर साहू से हुई. उन्होंने मुझे इस खेल के बारे में जानकारी दी और 2014 में मैंने इस स्पोर्टस को ज्वाइन किया और बाद में मुझे सिल्वर मैडल भी मिला.