रायपुर: छत्तीसगढ़ एक समय हाथियों के लिए सुरक्षित स्थान माना जाता था. वही छत्तीसगढ़ आज हाथियों के लिए यमलोक बनता जा रहा है. प्रदेश में आए दिन किसी न किसी वजह से हाथियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. करंट, जंगल में हादसे, अज्ञात कारणों और किसी जानवर की शिकार की वजह से हाथियों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में चार साल में करीब 46 हाथियों की मौत करंट लगने से हुई है. इसमें 24 हाथियों की मौत अकेले रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में हुई है. हाथी-मानव द्वन्द्व में इंसानों की मौत का आंकड़ा थोड़ा ज्यादा है. हाथी-मानव द्वन्द्व के पीछे लगातार घटते जंगल को वजह बताया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर, कोरबा, रायगढ़ महासमुंद जिले में हाथी विचरण करते हैं. यहां के लोग जंगली हाथियों से परेशान हैं.
पढ़ें:मरवाही उपचुनाव: वोटरों को लुभाने बांटने जा रहे थे शॉल और साड़ी, चुनाव आयोग ने वाहन को किया जब्त
- साल 2020 में मई से लेकर अबतक लगभग 15 -16 हाथियों की मौत हो चुकी है.
- जानकारी के अनुसार मई में 1 हाथी की मौत हुई.
- उसके बाद 9, 10 और 11 जून को सरगुजा के बलरामपुर और सूरजपुर जिलों के जंगलों में 3 मादा हाथियों की मौत हुई.
- 14 जून को धमतरी जिला में दलदल में फंस जाने के कारण हाथी के बच्चे की मौत हुई.
- 16 जून को एक हाथी की खेत में करंट लगने से मौत हुई.
- 17 जून को धर्मजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र में एक हाथी का शव मिला.
- 15 अगस्त को सूरजपुर जिले के जंगल में एक हाथी का शव बरामद हुआ.
- 17 अक्टूबर को कोरबा जिले में एक तालाब में डूबने से हाथी शावक की मौत हुई.
- अक्टूबर में ही गरियाबंद जिले के उदंती सीता नदी बाघ अभ्यारण में हाथी के शावक की मौत की बात सामने आई है
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही हाथियों की मौत चिंता का विषय बन गया है. हाथियों की मौत को लेकर पशु प्रेमी भी चिंतित हैं. कई हाथियों की मौत के कारणों पर पशु प्रेमी सवाल भी उठा रहे हैं. गरियाबंद में बाघ के हमले से हाथी के शावक की मौत की बात सामने आई है. ETV भारत ने लगातार हो रही हाथियों की मौत पर पशु प्रेमी नितिन सिंघवी से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने हाथियों की मौत पर सवाल खड़े किए हैं.
पढ़ें:खत्म हुआ टकराव!: राज्यपाल ने दी विधानसभा के विशेष सत्र की मंजूरी, 27-28 अक्टूबर के लिए अधिसूचना जारी
पशु प्रेमी नितिन सिंघवी का कहना है कि उस क्षेत्र में एक बाघिन जरूर है. लेकिन इस हाथी के शावक की मौत बाघ के हमले से होना प्रतीत नहीं हो रहा है. सिंघवी ने बताया कि बाघ का स्वभाव है कि वे कभी भी शौक के लिए जानवरों को नहीं मारते हैं. यदि बाघिन ने इस शावक को मारा था, तो उसके कुछ न कुछ हिस्से को वो जरूर खाती. सिंघवी का यह भी दावा है कि शावक के शरीर पर जो निशान मिले हैं, वह बाघ के शिकार के नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस मौत की गुत्थी का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगा.