रायपुर: प्रदेश के सभी जिलों में राजस्व मामलों के निराकरण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बस्तर जिले में डायवर्जन शुल्क की बकाया राशि जमा करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
जगदलपुर में बकायादारों के लिए डायवर्जन शुल्क जमा करने के लिए एकल खिड़की प्रणाली लागू की गई है. इसके तहत बकाया राशि वसूली संबंधित बकायादारों को डिमांड नोटिस भी जारी किया जा रहा है. नोटिस जारी करने के बाद निर्धारित समय में बकाया राशि जमा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.
15 सालों के लिए छूट देने का निर्णय
गौरतलब है कि राज्य शासन ने परिवर्तित भूमिधारकों को एक साथ 15 सालों का भू-भाटक जमा करने पर अगामी 15 सालों के लिए छूट देने का निर्णय लिया है. बकायादारों से असुविधा से बचने के लिए बकाया राशि जमा कर शासन को सहयोग करने की अपील की गई है.