रायपुर: विधानसभा सत्र से संबंधित जानकारी के लिए अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत (Speaker of Assembly Dr Charan das Mahant)ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 5 दिन का सत्र है, जिसमें उन्नति विकास के लिए जितने भी विधायक अपनी बात रखेंगे उनको पर्याप्त समय मिलेगा. सत्र का 1 दिन निधन उल्लेख में चला जाएगा. 750 से भी अधिक प्रश्न अब तक आ चुके हैं, जो भी ध्यानाकर्षण, स्थगन आएगा, उसमें अभी समय है. मगर प्रश्नों की संख्या पर्याप्त है. इस बार भी पूरी कोशिश होगी कि छत्तीसगढ़ के उन्नति के लिए, विकास के लिए, जितने भी विधायक गण अपनी अपनी बात रखेंगे, उन सबको पर्याप्त समय मिलेगा और उनकी बातों को पूरा स्थान (Every MLA will get time express his views on development) देंगे.
आगे उन्होंने मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने को लेकर कहा कि देश की किसानों के सामने माननीय प्रधानमंत्री जी झुके और उनसे माफी मांगे. इसके लिए हम उनको बधाई देते हैं. देर आए दुरुस्त आए.