रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने एके धृतलहरे को अपना नया निजी सचिव नियुक्त किया है. इस बारे में विधानसभा सचिवालय ने धृतलहरे की नियुक्ति को लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं.
रायपुर: एके धृतलहरे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के निज सचिव नियुक्त - निज सचिव
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने अपना निज सचिव नियुक्त किया है.
इससे पहले एके धृतलहरें जांजगीर चांपा जिला के एडिशनल कलेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. उनकी गिनती राज्य के कुशल, मृदुभाषी प्रशासनिक अधिकारियों में होती है. एके धृतलहरे शासकीय सेवा के दौरान रायगढ़, कोरिया, मनेंद्रगढ़ और जांजगीर-चांपा जिले में अपनी सेवाएं दी है.
आम लोगों के सुविधा को ध्यान में रखते हुआ किया नियुक्त
एके धृतलहरे सुदीर्घ कुशल प्रशासनिक सेवा और अनुभव को ध्यान में रखते हुए और जांजगीर चांपा जिले के आम लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने अपने निज स्थापना में उन्हें निज सचिव नियुक्त किया है.