छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के दो नए जिलों में कलेक्टर एसपी की नियुक्ति - Sakthi SP MR Ahire

छत्तीसगढ़ के नवगठित दो जिलों में कलेक्टर एसपी की नियुक्ति कर दी गई है. प्रदेश में दो नए जिले बने हैं. इनमें प्रशासनिक व्यवस्था बनाने के लिए राज्य शासन ने एसपी की नियुक्ति कर दी है.

छत्तीसगढ़ के दो नए जिलों में एसपी नियुक्त
छत्तीसगढ़ के दो नए जिलों में एसपी नियुक्त

By

Published : Sep 8, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 4:50 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 2 नए जिले का शुभारंभ 9 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) करेंगे. इन नवनिर्मित जिलों में कलेक्टर एसपी की नियुक्ति की गई है. पी एस धुव को मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्टर, नुपूर राशि सक्ती कलेक्टर बनाई गईं हैं. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में टीआर कोशिमा को एसपी (Manendragarh Chirmiri Bharatpur SP TR koshima) बनाया गया है. जबकि सक्ती में पुलिस की कमान एमआर अहिरे (Sakthi SP MR Ahire) को सौंपी गई है. गृह विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं.

छत्तीसगढ़ के दो नए जिलों में एसपी नियुक्त

किन जिलों से अलग होकर बने नए जिले : राज्य शासन ने नवीन जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और सक्ती के गठन की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित कर दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 सितम्बर को प्रदेश के 32वें जिले के रूप में मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले का और 33वें जिले के रूप में सक्ती जिले का शुभारंभ करेंगे. अधिसूचना के अनुसार कोरिया जिले की सीमाओं को परिवर्तित कर नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और जांजगीर चांपा जिले की सीमाओं को परिवर्तित कर नवीन जिला सक्ती सृजित किया गया है.

छत्तीसगढ़ में अब 33 जिले :कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे . प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़ कर 33 हो जाएगी. नवगठित जिलों में मुख्यमंत्री बघेल कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन करेंगे साथ ही रोड शो भी करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नवगठित जिले के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे.

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला: यह सरगुजा संभाग में शामिल किया गया है. तहसीलों की संख्या 6 है, जिसमें मनेन्द्रगढ़, केल्हारी, भरतपुर, खड़गवां, चिरमिरी और कोटाडोल शामिल हैं. 3 जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़, खड़गवां, भरतपुर है. यहां 5 नगरीय निकाय हैं. इनमें नगरपालिका निगम चिरमिरी, नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़, नगर पंचायत झगराखांड़, नगर पंचायत खोंगापानी और नगर पंचायत नई लेदरी शामिल है.

सक्ती जिला के बारे में जानें:नए जिले सक्ती में 5 तहसीलें शामिल हैं. सक्ती जिले में 2 सब डिवीजन सक्ती और डभरा हैं. सक्ती जिले में 18 राजस्व निरीक्षक मंडल हैं. कुल राजस्व क्षेत्रफल 1,51,976 हेक्टेयर है. 2011 जनगणना के अनुसार जिले की आबादी 6,47,254 है. कुल ग्रामों की संख्या 465, आबाद ग्राम 463, विरान ग्राम 2, कुल पटवारी हल्कों की संख्या 153 हैं. सक्ती जिले में 319 ग्राम पंचायतें, 6 नगरीय निकाय शामिल होंगे.

Last Updated : Sep 8, 2022, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details