छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग से पटना के बीच चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन

छठ पूजा के मद्देनजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दुर्ग से पटना के लिए 2 अतिरिक्त फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चला रहा है.

Raipur Railway Station
रायपुर रेलवे स्टेशन

By

Published : Nov 12, 2020, 2:22 PM IST

रायपुर: छठ पूजा के दौरान पटना की ओर से आने और जाने के लिए यात्रियों को अधिक आरक्षित बर्थ की सुविधा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दे रही है. त्योहारी सीजन शुरू होते ही रायपुर और दुर्ग से पटना जाने वाली गाड़ियों में भीड़भाड़ और वेटिंग का दौर शुरू हो जाता है, जिसको ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार पूजा स्पेशल ट्रेन चला रही है. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 2 अतिरिक्त फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगी.

पढ़ें:रायपुर: त्योहार सीजन को देखते हुए ट्रेन में बढ़ाए गए एक्स्ट्रा कोच

यह गाड़ी दुर्ग से 08891 नंबर के साथ 16 नवंबर और 17 नवंबर को और पटना से 08892 नंबर के साथ 17 नवंबर और 18 नवंबर (2020) को चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 3 सामान्य, 7 स्लीपर, 2 ऐसी-टू, 6 ऐसी थ्री, 1 ऐसी-टू कम, ऐसी प्रथम श्रेणी सहित कुल 21 कोच रहेगी.

रायपुर से जा रही है 30 से ज्यादा जोड़ी ट्रेनें

त्योहारी सीजन होने की वजह से रायपुर रेलवे स्टेशन से अब 30 से ज्यादा जोड़ी स्पेशल ट्रेनें पटना, दिल्ली, मुंबई, विशाखापट्टनम, छपरा, हावड़ा, अंबिकापुर चलाई जा रही है. कोरोना वायरस का संक्रमण अब धीरे-धीरे पूरे देश में कम होता जा रहा है, जिसको देखते हुए रेलवे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चला रही है.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़: बादलों के साए में मनेगी दिवाली, अगले 3 दिन हल्की बारिश की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details