छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

त्योहार सीजन का असर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को दी पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी है. साथ ही जानकारी दी है कि 13 नवंबर को कोरबा से छूटने वाली और 15 नवंबर को अमृतसर से छूटने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन मेरठ सिटी-अमृतसर-मेरठ सिटी के बीच रद्द रहेगी.

Railway provided Pooja special train
पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा

By

Published : Nov 14, 2020, 4:14 AM IST

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की लगातार मांग को देखते हुए अलीपुरद्वार और लोकमान्य तिलक के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू करने जा रही है. इसके साथ ही 13 नवंबर को कोरबा से छूटने वाली और 15 नवंबर को अमृतसर से छूटने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन मेरठ सिटी-अमृतसर-मेरठ सिटी के बीच रद्द रहेगी.

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 05688 अलीपुरद्वार लोकमान्य तिलक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा देने जा रही है. यह गाड़ी केवल एक दिशा की ओर अलीपुरद्वार से 13 और 15 नवंबर 2020 को इसका परिचालन किया जाएगा. यह गाड़ी 05688 अलीपुरद्वार से रात 10:30 रवाना होकर अगले दिन बिलासपुर दोपहर 1:15 बजे , रायपुर 3:00 बजे , गोंदिया शाम 5:55 बजे , नागपुर रात 8:20 पहुंचेगी. लोकमान्य तिलक रात 11:00 बजे पहुंचेगी.

किसान आंदोलन के फल स्वरुप 13 नवंबर को कोरबा से छूटने वाली 08237 कोरबा-अमृतसर सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन में समाप्त होगी. 15 नवंबर को अमृतसर से छूटने वाली 08238 अमृतसर-बिलासपुर सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन से ही बिलासपुर के लिए रवाना होगी. यह गाड़ी उपरोक्त तारीख को मेरठ सिटी-अमृतसर-मेरठ सिटी के बीच रद्द रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details