रायपुर: इंडियन रेलवे (Indian Railway) कोविड-19 जैसी परिस्थिति और लॉकडाउन के बावजूद यात्रियों को अपने घर तक पहुंचाने का काम कर रही है. लगातार ट्रेन की संख्या में विस्तार किया जा रहा है इसके अलावा भी जो ट्रेनें पहले से चल रही है उनके संचालन में भी विस्तार कर रही है. इस कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) ने मुंबई, भुवनेश्वर, हावड़ा, पुरी, सूरत, तिरुनेलवेली, विशाखापट्टनम और दिल्ली रूट में जाने वाली 8 जोडी स्पेशल ट्रेनों के संचालन में विस्तार (Expansion in operations of 8 special trains) किया है. ये 16 ट्रेनें जून महीने के अंत तक चलेंगी. पहले इन सभी गाड़ियों को अप्रैल माह तक चलाने का निर्णय लिया गया था. हालांकि लगातार यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन 2 महीने और बढ़ाने का फैसला रेलवे ने लिया है.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 8 जोड़ी ट्रेनों का किया विस्तार - Expansion in operations of 8 special trains
छत्तीसगढ़ में कोरना संक्रमण (Corona infection in Chhattisgarh) के कारण 22 जिलों में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण काम-धंधे बंद पड़े हैं. काम बंद होने के कारण एक बार फिर से लोग काम की तलाश के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं. वहीं दूसरे राज्यों में रहने वाले लोग देश में लॉकडाउन होने की संकट को देखते हुए एक बार फिर से वापस घर लौट रहे हैं. इसे देखते हुए इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने रायपुर से होकर जाने वाली 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का विस्तार किया है.
शादी से फैला कोरोना, सत्तीगुड़ी गांव के 500 में से 135 लोग संक्रमित
नियमति ट्रेनों को चलाने को लेकर कोई फैसला नहीं
रेलवे अधिकारियों ने बताया गया कि प्रमुख रूटों पर नियमित ट्रेनें चलाने को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है. इस वजह से पूजा स्पेशल और स्पेशल के नाम से ट्रेनें चलाई जा रही है. गाड़ियों का फेरा बढ़ाया गया है. सभी ट्रेनें जिस समय से चल रही थी. उसी टाइम टेबल के अनुसार बढ़ी हुई तारीख में चलाई जाएगी. सभी स्पेशल ट्रेनों के फेरे को बढ़ाया जाएगा. जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके. हालांकि लगातार देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए पहले से कम यात्री ट्रेनों में सफर कर रहे हैं. वहीं ट्रेनों में मास्क का ख्याल रखा जा रहा है. यात्री अब खुद भी सतर्क हैं और मास्क पहनकर ही ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं.