छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : लंबे अर्से बाद होर्डिंग्स पर दिखी सोनिया गांधी की तस्वीर - Sonia Gandhi on hoardings in preparation for Rajyotsav

रायपुर में राज्योत्सव की तैयारी को लेकर लगे होर्डिंग्स पर सोनिया गांधी की तस्वीर नजर आई है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी राज्योत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगी.

सोनिया गांधी की स्वागत में लगे होर्डिंग्स

By

Published : Oct 30, 2019, 10:29 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 12:04 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस राज्य के सभी आयोजनों को खास बनाने में जुटी है. अब बघेल सरकार राज्योत्सव की तैयारियों में जुटी हुई है. प्रदेश के स्थापना दिवस को लेकर कांग्रेस पार्टी भी बहुत उत्साहित नजर आ रही है. राज्योत्सव की तैयारी को लेकर राजधानी के चौक-चौराहों पर राज्य सरकार की तरफ से होर्डिंग्स लगाए गए हैं. इन होर्डिंग्स में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीर भी देखी जा रही है.

सोनिया गांधी की स्वागत में लगे होर्डिंग्स

पहली बार राज्योत्सव के मौके पर सोनिया गांधी की तस्वीर होर्डिंग्स पर नजर आ रही है. इससे पहले कांग्रेस के मुख्य आयोजनों में राहुल गांधी की तस्वीर ज्यादातर लगी रहती थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद सोनिया गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली.

पढ़ेंः-दंतेवाड़ा में 4 साल नहीं हुआ रासायनिक खाद का इस्तेमाल, किसान ऐसे उगा रहे मिट्टी से 'सोना'

स्वागत के लिए लगाया गया होर्डिंग्स
बता दें, छत्तीसगढ़ के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर सोनिया गांधी शिरकत करेंगी. इसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने उनके दिल्ली निवास पहुंचकर उन्हें निमंत्रण भी दिया था. अंतरिम अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद सोनिया गांधी पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहीं हैं. प्रदेश में लंबे समय बाद उनका दौरा हो रहा है. इसके मद्देनजर उनके स्वागत के लिए राजधानी की कई होर्डिंग्स में उनकी तस्वीर लगाई गई है.

Last Updated : Oct 30, 2019, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details