रायपुर : कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीन राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. ये पत्र राजस्थान,छत्तीसगढ़ और पंजाब के सीएम को भेजा गया है. पत्र में उन्होंने तीनों मुख्यमंत्री से कोरोना को हराने के लिए अपनी तैयारी पूरी करने की अपील की है.
सोनिया गांधी ने सीएम भूपेश को लिखा पत्र, कोरोना के खिलाफ तैयारी की कही बात - कोरोना वायरस से निपटने के लिए सोनिया गांधी ने लिखा पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीन राज्यों समेत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कोरोना को हराने के लिए अपनी तैयारी पूरी रखने की अपील की है.
![सोनिया गांधी ने सीएम भूपेश को लिखा पत्र, कोरोना के खिलाफ तैयारी की कही बात सोनिया गांधी (फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6321328-thumbnail-3x2-fgfg.jpg)
सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
बता दें कि कोरोना के चपेट में भारत भी आ चुका है. दिल्ली, तेलंगाना के आलावा यूपी में भी कोरोना के पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं. इसके आलावा छत्तीसगढ़ समेत कई प्रदेशों में कोरोना वायरस के चपेट में आए कई संदिग्ध मरीज पाए गए हैं. इसके लिए सरकार खुद को इससे निपटने के लिए तैयार बता रही है. साथ ही लोगों से भी सतर्क रहने की अपील कर रही है.
Last Updated : Mar 6, 2020, 10:45 PM IST