रायपुर:छत्तीसगढ़ में सितंबर में उप चुनाव होने हैं. उप चुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक समाप्त हो गई है. बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया ने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाएंगी.
छत्तीसगढ़ उप चुनाव: कांग्रेस की बैठक में इन नामों पर चर्चा, सोनिया लगाएंगी मुहर - कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी
छत्तीसगढ़ में उप चुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक समाप्त हो गई है, उपचुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर सोनिया गांधा मुहर लगाएंगी.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया ने ली बैठक
जानकारी के मुताबिक चुनाव समिति की बैठक में फिलहाल दो नामों पर चर्चा हुई. पहला कांग्रेस के दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा का और दूसरा सोनाराम सोरी का.
- साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में देवती कर्मा को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन कर्मा परिवार के वर्चस्व को देखते हुए उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.
- वहीं सोनाराम सोनी रिटायर्ड आयकर कमिश्नर है और बस्तर की समाजसेवी और आप नेता सोनी सोरी के चाचा हैं इनकी दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है.
- बैठक के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि दंतेवाड़ा उपचुनाव के कांग्रेस उम्मीदवार का नाम दिल्ली में तय किया जाएगा.
- पुनिया ने उम्मीदवारों के नामों के पैनल होने की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि जिन नामों पर बैठक में चर्चा की जा रही है, उन सभी नामों को लेकर पार्टी अध्यक्ष से बात की जाएगी और उसके बाद सोनिया गांधी अंतिम तौर पर उम्मीदवार का चयन करेंगी.
- बैठक के बाद पुनिया पार्टी के पदाधिकारियों सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी इस दौरान मौजूद रहे.